Rattanindia Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, अगर आपने एक निवेशक के रूप में RattanIndia Power Share में निवेश किया है और आप RattanIndia Power Share Price Target in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये है|

RattanIndia Power Ltd एक पॉवर सेक्टर का स्टॉक है और यह स्टॉक पैनी स्टॉक की श्रेणी में आता है| पिछले 6 माह में इस शेयर ने 60% से अधिक का रिटर्न दिया है| बहुत से निवेशक इस पैनी स्टॉक में निवेश करना चाहते है और इस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते है|

अगर आप भी रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें| तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है RattanIndia Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी –

रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी (RattanIndia Power Limited Company Details in Hindi)

रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड देश की सबसे बड़ी प्राइवेट पॉवर कम्पनियों में से एक है| इस कम्पनी की स्थापना 8 अक्टूबर, 2007 को इंडियाबुल्स पॉवर लिमिटेड के नाम से की गयी थी| यह कम्पनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड की एक इकाई है| इस कम्पनी की स्थापना राजीव रतन जी ने की थी|  इस कम्पनी का मुख्यालय नयी दिल्ली, भारत में स्थित है|

इस कम्पनी का मुख्य उद्देश्य कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट्स के माध्यम से बिजली का उत्पादन करना है। इस कम्पनी के पास अमरावती और नासिक में दो थर्मल पॉवर प्लांट्स है जिस से यह करीब 2,700 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है|

इस कम्पनी के ज्यादातर प्लांट्स महाराष्ट्र राज्य में ही है और यह महाराष्ट्र राज्य को ही बिजली सप्लाई करने का काम करती है| रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड कंपनी की रजिस्टर्ड शेयर कैपिटल 11,000 करोड़ रुपये है और कुल चुकता पूंजी 5,997.03 करोड़ रुपये है| 

इस कम्पनी ने हाल ही में एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गई रिवर्स ई-नीलामी में 50 मेगावाट कैपिसिटी के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को हासिल किया है| इसके अलावा रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड ने एनटीपीसी और एसईसीआई द्वारा आयोजित बोलियों में 160 मेगावाट की ग्राउंड माउंटेड सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है|

कम्पनी का नाम रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड (RattanIndia Power Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code) RTNPOWER
बीएसई कोड (BSE Code)533122
ISIN (International Securities Identification Number)INE399K01017
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)30 अक्टूबर, 2009
सेक्टर का नाम (Sector Name)पॉवर सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 8,452 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹10.0
फाउंडर (Founder)श्री राजीव रतन जी
मुख्यालय (Headquarter)नयी दिल्ली, भारत
स्थापना वर्ष8 अक्टूबर, 2007

RattanIndia Power के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of RattanIndia Power)

अगर हम RattanIndia Power Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 03 सितम्बर 2024 को 15 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है| इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹21.10 और न्यूनतम भाव ₹6.05 है| RattanIndia Power की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹  8,452 करोड़
CMP₹15.78
52W High₹21.10
52W Low₹6.05
Face Value₹ 10.0
P/E Ratio
Dividend Yield0.00 %
ROCE8.39 %
ROE

RattanIndia Power Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम RattanIndia Power Shareholding Pattern की बात करें तो इस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है|

RattanIndia Power में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 44.06%, FII’s के पास 3.69%, DII’s के पास 6.57% और पब्लिक के पास 45.67% शेयरहोल्डिंग है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters44.06%
FII’s3.69%
DII’s6.57%
Public45.67%

RattanIndia Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप RattanIndia Power Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको RattanIndia Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है| इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में RattanIndia Power Share Price कितने तक जा सकता है –

RattanIndia Power Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹18₹22
2025₹25₹29
2026₹32₹36
2027₹39₹43
2030₹92₹105

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको RattanIndia Power Share Price Target के बारे में बताया है| ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है| अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

RattanIndia Power Share Price Target 2024

सबसे पहले हम बात करते है RattanIndia Power Share Price History की| पिछले 1 माह में इस शेयर में 8% की गिरावट दर्ज की गयी है| तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 60% से अधिक का रिटर्न दिया है जो कि बहुत अच्छी बात है| 

वहीं अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 137% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है| पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1116% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है| 

30 अक्टूबर 2009 को यह शेयर 39 रूपये से अधिक के भाव पर था और आज यह शेयर 15 रूपये से ऊपर के भाव पर है| इस शेयर के पिछले ट्रेंड को देखते हुए कुछ एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि यह शेयर आगे भी अच्छा रिटर्न दे सकता है|

ऐसे में अगर हम RattanIndia Power Share Price Target 2024 के बारे में बात करें तो 2024 में यह शेयर 18 से 22 रूपये के शेयर प्राइस टारगेट को टच कर सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹18₹22

RattanIndia Power Share Price Target 2025

अब हम बात करते है रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड के सेल और नेट प्रॉफिट के बारे में| मार्च 2022 में इस कम्पनी की टोटल सेल 3,260 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में घटकर 3,231 करोड़ रूपये रह गयी थी| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी की टोटल सेल बढ़कर 3,364 करोड़ रूपये हो गयी थी|

अब हम जानते है इस कम्पनी के नेट प्रॉफिट के बारे में| मार्च 2022 में इस कम्पनी को टोटल 1,981 करोड़ रूपये का नेट लॉस हुआ था| मार्च 2023 में ये नेट लॉस घटकर 1,870 करोड़ रूपये रह गया था| मार्च 2024 में इस कम्पनी को टोटल 8,897 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ था|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –

RattanIndia Power Limited Profit & Loss

इस कम्पनी का पूरा फोकस अब अपनी सेल और नेट प्रॉफिट को बढाने पर है| ऐसे में अगर हम RattanIndia Power Share Price Target 2025 की बात करें तो यह शेयर 2025 में 25 रूपये से 29 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹25₹29

RattanIndia Power Share Price Target 2026

रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड ने हाल ही में कई सौर ऊर्जा प्लांट्स स्थापित किए हैं जो सौर ऊर्जा का उत्पादन करते हैं। ये प्लांट्स भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं और देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

इसके अलावा  रतनइंडिया पावर लिमिटेड ने पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट्स में भी इन्वेस्टमेंट किया है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत पवन चक्कियां स्थापित की गई हैं जो हवा की ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करती हैं।

इसके अलावा कंपनी ने बायोमास ऊर्जा प्लांट्स भी स्थापित किया है जो जैविक पदार्थों का उपयोग करके बिजली का प्रोडक्शन करता है। ये प्लांट्स इको फ्रेंडली है और देश की ऊर्जा मिश्रण में योगदान देता है।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम RattanIndia Power Share Price Target 2026 के बारे में बात करें तो 2026 में यह शेयर 32 रूपये से 36 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹32₹36

RattanIndia Power Share Price Target 2027

रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड ने ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत जल विद्युत प्लांट स्थापित किए जाएंगे जो जल की ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करेंगे। 

यह कंपनी आने वाले समय में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रही है। ये परियोजनाएं अक्षय ऊर्जा उत्पादन की स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करेंगी। रतनइंडिया पावर ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन प्रोजेक्ट्स में निवेश करने की योजना बना रही है। ग्रीन हाइड्रोजन एक स्वच्छ और कार्बन-मुक्त ऊर्जा स्रोत है, जो विभिन्न उद्योगों में उपयोग किया जा सकता है।

अगर कम्पनी के ये प्लान आने वाले समय में सफल होते है तो कम्पनी के शेयर में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम RattanIndia Power Share Price Target 2027 के बारे में जाने तो इस शेयर का पहला टारगेट 39 रूपये और दूसरा टारगेट 43 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹39₹43

RattanIndia Power Share Price Target 2030

रतन इंडिया पावर लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो देश की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है। कंपनी के पास महाराष्ट्र में दो बड़े कोयले से चलने वाले बिजली प्लांट्स हैं और राजस्थान में एक विशाल सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट भी है।

भारत तेजी से विकसित हो रहा है, जिससे बिजली की मांग भी बढ़ रही है। रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड जैसी कंपनियां इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। भारत सरकार का टारगेट है कि 2030 तक देश की 40% बिजली साफ स्रोतों जैसे सौर और पवन ऊर्जा से आती हो। रतनइंडिया पॉवर लिमिटेड का सौर ऊर्जा प्लांट इस टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा।

हालांकि कोयला अभी भी भारत में बिजली उत्पादन का मुख्य स्रोत है, लेकिन कोयले की कमी की समस्या भी है। सरकार कोयले की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है, जिससे रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड के कोयले से चलने वाले पावर प्लांट को फायदा होगा।

रतन इंडिया पॉवर अपने कर्ज को कम करने पर काफी ध्यान दे रही है| इस कम्पनी का प्लान आने वाले वर्षों में और अधिक सौर ऊर्जा प्लांट्स लगाने का है| ऐसे में 2030 तक इस शेयर में तेजी आने की पूरी पूरी सम्भावना है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम RattanIndia Power Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 में यह शेयर 92 रूपये से 105 रूपये के टारगेट को टच कर सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹92₹105

Future of RattanIndia Power Share

रतन इंडिया पावर लिमिटेड कम्पनी पॉवर सेक्टर में काम करती है| ऐसे बहुत से कारण है जिन से हम यह मान सकते है कि इस कम्पनी का आने वाला भविष्य काफी बेहतर होने वाला है| 

इस कम्पनी को सरकार का सपोर्ट प्राप्त है और यही कारण है कि पॉवर से जुड़े सारे सरकारी प्रोजेक्ट्स इस कम्पनी को पहले मिलते है| यह कम्पनी रिन्यूएबल एनर्जी पर काफी ध्यान दे रही है जिसके लिए यह सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट्स और विंड टरबाइन जैसे प्रोजेक्ट्स पर अपना पूरा ध्यान दे रही है| 

यह कम्पनी अपने बिज़नेस में नयी नयी तकनीक का उपयोग कर रही है जिस से कम्पनी की बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो रही है| इसके अलावा कम्पनी अब नेट प्रॉफिट और सेल को बढ़ाने में कामयाब हो रही है|

इन सब कारणों से हम यह जान सकते है कि इस कम्पनी का आने वाला भविष्य उज्जवल होगा और निवेशकों को आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है|

Risk in RattanIndia Power Share

अगर आप रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड के शेयर में निवेश करना चाहते है तो इस शेयर में कुछ ऐसे रिस्क भी है जिसके बारे में आपको ध्यान रखना चाहिए| 

इस कंपनी की ब्याज कवरेज अनुपात कम है, जिसका मतलब है कि कंपनी के पास अपने कर्ज पर ब्याज चुकाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं हो सकता है। इसके अलावा प्रमोटर्स ने अपनी 88.6% हिस्सेदारी गिरवी रखी है, जिससे कंपनी पर दबाव बढ़ सकता है और निवेशकों का विश्वास कम हो सकता है।

कंपनी की आय का एक बड़ा हिस्सा (लगभग 10,972 करोड़ रुपये) अन्य आय से आता है| अगर ये आय भविष्य में कम्पनी को नहीं होती है तो कम्पनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है| इसके अलावा कम्पनी की उधार लागत ज्यादा है और इसका प्रभाव कम्पनी के प्रॉफिट पर देखने को मिल सकता है| 

एक निवेशक के रूप में अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपको इन रिस्क के बारे में पता होना चाहिए|

क्या हमें रतन इंडिया पॉवर शेयर में निवेश करना चाहिए?

रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड एक पैनी स्टॉक है और यह कम्पनी पॉवर सेक्टर में काम करती है| इस शेयर में आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश ना कर के लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते है| इसके अलावा आप इस शेयर में अपने पोर्टफोलियो का 1 से 2 प्रतिशत ही निवेश करे| 

अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर ले| या आप निवेश की सलाह के लिए अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

FAQ’s – RattanIndia Power Share Price Target in Hindi

  1. रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो बिजली उत्पादन करती है। यह मुख्य रूप से थर्मल पावर प्लांट्स चलाकर बिजली बनाती है।

  2. वर्तमान में रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड के सीईओ कौन है?

    वर्तमान में रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड के सीईओ राजीव रतन है|

  3. RattanIndia Power Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?

    2030 में रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड का शेयर 92 रूपये से 105 रूपये के टारगेट प्राइस को टच कर सकता है|

  4. 2025 में रतन इंडिया पॉवर शेयर प्राइस टारगेट क्या हो सकता है?

    2025 में रतन इंडिया पॉवर शेयर का पहला टारगेट 25 रूपये और दूसरा टारगेट 29 रूपये हो सकता है|



निष्कर्ष 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल RattanIndia Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment