Nazara Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जो गेमिंग और स्पोर्ट्स सेक्टर में काम करती है| इस कम्पनी का नाम है नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड| इस आर्टिकल में हम आपको Nazara Technologies Share Price Target in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है|

इसके अलावा हम इस कम्पनी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले है जैसे कि यह कम्पनी क्या काम करती है, इस कम्पनी का भविष्य कैसा है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि| अगर आप भी इन सब के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Nazara Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –

नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बारे में पूरी जानकारी (Nazara Technologies Limited Company Details in Hindi)

नज़ारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी स्थापना 8 दिसंबर, 1999 को नितीश मित्तरसैन द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में की गई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से कंप्यूटर और मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में काम करती है और अपनी अधिकांश रेवेन्यू मोबाइल गेमिंग से कमाती है। नज़ारा टेक्नोलॉजीज भारत और दक्षिण एशिया में एक प्रमुख गेमिंग और ईस्पोर्ट्स कंपनी के रूप में जानी जाती है। इसके अलावा, यह स्पोर्ट्सकीड़ा नामक वेबसाइट की मालिक है, जो भारत की सबसे बड़ी खेल समाचार वेबसाइटों में से एक है। 

कंपनी का मार्केट कैप ₹7,376 करोड़ है, जिससे यह स्मॉल कैप कैटेगरी की कंपनियों में आती है। नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की शुरुआत 1999 में Nazara.com के रूप में हुई थी और यह कंपनी डॉटकॉम बूम के समय से लगातार डिजिटल टेक्नोलॉजी और मनोरंजन के बदलते दौर को अपनाकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।

2018 में कंपनी ने पहली बार पब्लिकली लिस्टेड होने का प्रयास किया, लेकिन मार्केट रेगुलेटर्स की ओर से रुकावटें आने के कारण इसे रोकना पड़ा। हालांकि, 2021 में नाज़ारा टेक्नोलॉजीज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सफलतापूर्वक लिस्टेड हो गई, जो इसके विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुई।

वर्तमान में नज़ारा का व्यवसाय न केवल भारत में, बल्कि अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका जैसे 60 बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी फैला हुआ है। कंपनी ने इंटरैक्टिव गेमिंग, ईस्पोर्ट्स और गेमिफाइड अर्ली लर्निंग इकोसिस्टम जैसी सेवाओं में विविधता लाकर अपनी पकड़ को मजबूत किया है। 

यह कंपनी तीन प्रमुख खंडों में संचालित होती है: गेमिंग, eSports और Ad Tech, जिनमें से प्रत्येक में इसका अच्छा दबदबा है। नज़ारा टेक्नोलॉजीज का गेमिंग पोर्टफोलियो कैज़ुअल गेम, स्किल-बेस्ड गेम और स्पोर्ट्स सिमुलेशन जैसे विभिन्न शैलियों के इंटरैक्टिव गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

कंपनी की सहायक इकाई NODWIN गेमिंग मुख्य रूप से eSports पर ध्यान देती है, जबकि स्पोर्ट्सकीड़ा खेल और ईस्पोर्ट्स की दुनिया से संबंधित समाचारों की जानकारी प्रदान करती है। 2009 से स्पोर्ट्सकीड़ा अपने प्रशंसकों को खेल और ईस्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों से लगातार अपडेट कर रही है।

कम्पनी का नाम नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Nazara Technologies Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code)NAZARA
बीएसई कोड (BSE Code)543280
ISIN (International Securities Identification Number)INE418L01021
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)30 मार्च, 2021
सेक्टर का नाम (Sector Name)गेमिंग और स्पोर्ट्स सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 7,376 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹4.0
फाउंडर (Founder)नितीश मित्तरसैन
मुख्यालय (Headquarter)मुंबई, महाराष्ट्र
स्थापना वर्ष8 दिसंबर, 1999

Nazara Technologies के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Nazara Technologies)

अगर हम Nazara Technologies Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 10 सितम्बर 2024 को 968 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है| इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव  ₹1,034.90 और न्यूनतम भाव ₹591.50 है| Nazara Technologies की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹  7,376 करोड़
CMP₹968.00
52W High₹1,034.90
52W Low₹591.50
Face Value₹ 4.0
P/E Ratio88.4
Dividend Yield0.00 %
ROCE5.93 %
ROE4.36 %

Nazara Technologies Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Nazara Technologies Shareholding Pattern की बात करें तो नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयरहोल्डिंग पैटर्न ठीक ठाक सा दिखाई दे रहा है|

Nazara Technologies में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 10.05%, FII’s के पास 6.05%, DII’s के पास 16.76% और पब्लिक के पास 67.13% शेयरहोल्डिंग है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters10.05%
FII’s6.05%
DII’s16.76%
Public67.13%

Nazara Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Nazara Technologies Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Nazara Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है| इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Nazara Technologies Share Price कितने तक जा सकता है –

Nazara Technologies Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹975₹1008
2025₹1022₹1060
2026₹1090₹1132
2027₹1160₹1205
2030₹2580₹3095

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Nazara Technologies Share Price Target के बारे में बताया है| ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है| अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

Nazara Technologies Share Price Target 2024

सबसे पहले हम बात करते है Nazara Technologies Share Price History की| इस शेयर ने लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म में नॉर्मल सा रिटर्न दिया है| पिछले एक माह में इस शेयर ने 1% से अधिक का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 42% से अधिक का रिटर्न दिया है|

अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 9% से अधिक का रिटर्न दिया है| वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 15% से अधिक का रिटर्न दिया है| 8 अक्टूबर 2021 को यह शेयर 1561 रूपये से अधिक के भाव पर है और आज यह शेयर 968 रूपये के भाव पर है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Nazara Technologies Share Price Target 2024 के बारे में बात करें तो यह शेयर 2024 में 975 रूपये से 1008 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹975₹1008

Nazara Technologies Share Price Target 2025

ऊपर हमने नजारा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस हिस्ट्री के बारे में जाना| अब हम नजारा टेक्नोलॉजीज की बिक्री और प्रॉफिट के बारे में जानकारी प्राप्त करते है| मार्च 2022 में इस कम्पनी की टोटल बिक्री 622 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में बढकर 1,091 करोड़ रूपये हो गयी थी| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी की टोटल बिक्री 1,138 करोड़ रूपये थी|

अगर हम इस कम्पनी के प्रॉफिट की बात करे तो मार्च 2022 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 51 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढकर 61 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 75 करोड़ रूपये था|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज में इस कम्पनी का प्रॉफिट और लॉस अकाउंट देख सकते है –

nazara technologies profit & loss

यह कम्पनी हर साल अपने बिक्री और नेट प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ कर रही है और आगे भी ऐसी ग्रोथ होने की उम्मीद है| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Nazara Technologies Share Price Target 2025 की बात करें तो 2025 में यह शेयर 1022 रूपये से 1060 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹1022₹1060

Nazara Technologies Share Price Target 2026

नजारा टेक्नोलॉजीज, जो भारत की सबसे बड़ी गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स कंपनियों में से एक है, ने तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर एक एआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस स्थापित करने का फैसला किया है। यह सेंटर गेमिंग, इंटरैक्टिव मीडिया, गेमिफाइड लर्निंग और अन्य डिजिटल कंटेंट जैसे क्षेत्रों में रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन पर केंद्रित होगा।

इस सेंटर में एआई, वीआर/एआर (वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी), ब्लॉकचेन और वेब 3.0 जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इन तकनीकों की मदद से गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग और विकास किए जाएंगे।

नज़ारा टेक्नोलॉजीज के सीईओ नीतीश मित्तरसेन ने कहा कि तेलंगाना सरकार का उद्योग को बढ़ावा देने और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को मजबूत करने का दृष्टिकोण इस तरह के सेंटर के लिए एक आदर्श माहौल प्रदान करता है। वहीं, तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी श्रीधर बाबू ने इस साझेदारी को राज्य को एआई-संचालित डिजिटल इनोवेशन में वैश्विक अगुवा बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

इस सेंटर के स्थापित होने से भारत में गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी और साथ ही तेलंगाना राज्य भी इस क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा।

ऐसे में अगर हम Nazara Technologies Share Price Target 2026 के बारे में बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 1090 रूपये और दूसरा टारगेट 1132 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹1090₹1132

Nazara Technologies Share Price Target 2027

नजारा टेक्नोलॉजीज एक भारतीय गेमिंग कम्पनी है और यह कम्पनी अपने बिज़नेस को बढाने के लिए कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है| अगर कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक और सही समय पर पूरे हो जाते है तो भविष्य में कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है|

यह कम्पनी नए नए गेम डवलप कर रही है जो अलग अलग थीम पर आधारित होंगे| इन गेम से कम्पनी का टारगेट ग्लोबल मार्केट तक पहुंचना और अधिक से अधिक गेमर्स को आकार्षित करना है| इसके अलावा यह कम्पनी ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंटों का आयोजन और प्रायोजन करना जारी रखेगी। ये टूर्नामेंट प्रतिभाशाली गेमर्स को प्रदर्शन करने का मंच प्रदान करते हैं और ईस्पोर्ट्स कम्युनिटी को बढ़ावा देते हैं।

यह कम्पनी 60 से अधिक देशों में अपने बिज़नेस का संचालन करती है और अभी अपने बिज़नेस को और अधिक ग्लोबल लेवल पर ले जाने का प्रयास कर रही है| ऐसे में अगर हम Nazara Technologies Share Price Target 2027 के बारे में बात करें तो यह शेयर 1160 रूपये से 1205 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹1160₹1205

Nazara Technologies Share Price Target 2030

भारत के महान निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी ने भी इस शेयर में निवेश किया हुआ है| अगर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में यह स्टॉक है तो जरुर इस स्टॉक में कुछ खास बात होगी| इसके अलावा इस कम्पनी ने हाल ही में अपना कर्ज कम किया है जिस से यह कम्पनी लगभग कर्जमुक्त कम्पनी बन गयी है|

इस कम्पनी ने पिछले 5 वर्षों में 61.2% CAGR की दर से प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ हासिल की है| इस से हमें यह पता लगता है कि यह कम्पनी लगातार प्रॉफिट कमाने में कामयाब हो रही है|

नजारा टेक्नोलॉजीज का मुख्य टारगेट अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक यूज़र्स को जोड़ना है। ऐसा करके, कंपनी अपने बिज़नेस को तेजी से बढ़ाना चाहती है। भारत में ही कंपनी के प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं, और यह संख्या हर साल बढ़ रही है।

कंपनी नए और बेहतर ऐप्स विकसित करके अपने यूज़र बेस को मजबूत बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बेहतर प्लेटफॉर्म के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि और भी अधिक यूज़र्स उनके प्लेटफॉर्म पर आएंगे।

ऐसे में अगर हम Nazara Technologies Share Price Target 2030 की बात करें तो 2030 में इस शेयर का पहला टारगेट 2580 रूपये और दूसरा टारगेट 3095 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹2580₹3095

Future of Nazara Technologies Share

Nazara Technologies Limited भारत में गेमिंग और इंटरनेट मीडिया क्षेत्र में एक मुख्य कम्पनी है| हमने आपको नीचे ऐसे कई कारण बताये है जिन से हम यह मान सकते है कि इस कम्पनी का आने वाला भविष्य बेहतर हो सकता है|

भारत में गेमिंग उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, और Nazara Technologies Limited इस वृद्धि से लाभ उठा रहा है। कंपनी की लोकप्रिय गेमिंग प्लेटफॉर्म और गेमों ने बाजार में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित कर ली है। इसके अलावा Nazara Technologies Limited का एक विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें मोबाइल गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, गेमिंग टूर्नामेंट और इंटरनेट मीडिया सर्विसेज शामिल हैं। यह विविधता कंपनी को विभिन्न बाजारों और उपभोक्ता खंडों को लक्षित करने की अनुमति देती है, जिससे जोखिम कम हो जाता है और विकास संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

Nazara Technologies Limited की वित्तीय स्थिति मजबूत है, जिससे कंपनी को अपने विकास के लिए आवश्यक निवेश करने की क्षमता मिलती है। कंपनी की वित्तीय स्थिरता निवेशकों के लिए भी आकर्षक है। इसके अलावा Nazara Technologies Limited की एक प्रतिभाशाली टीम है, जो कंपनी की सफलता का एक महत्वपूर्ण कारक है। कंपनी के कर्मचारी गेमिंग और इंटरनेट मीडिया उद्योग में गहन ज्ञान और अनुभव रखते हैं।

इन सब कारणों को देखकर हम यह मान सकते है कि नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आने वाला भविष्य काफी बेहतर हो सकता है|

Risk in Nazara Technologies Share

वैसे तो यह नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयर काफी अच्छा शेयर है परन्तु इस शेयर में कुछ रिस्क भी है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए| अगर आप इस शेयर में निवेश करते है तो आपको इन रिस्क को ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए|

हालांकि नज़ारा टेक्नोलॉजीज लगातार लाभ कमा रही है, लेकिन यह डिविडेंड नहीं दे रही है। इसके अलावा, प्रमोटरों की हिस्सेदारी पिछले तिमाही में 6.38% कम हो गई है और अब यह केवल 10% है। 

इस कंपनी की पिछले 3 वर्षों में रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) भी 3.85% है, जो कम है। इसके अलावा, कंपनी की कमाई में 78.8 करोड़ रुपये का अन्य आय शामिल है। कंपनी के देनदार दिनों में भी वृद्धि हुई है, जो 63.1 दिनों से बढ़कर 88.2 दिन हो गए हैं, और वर्किंग कैपिटल दिनों में भी वृद्धि हुई है, जो 48.1 दिनों से बढ़कर 103 दिन हो गए हैं। 

इन सभी कारकों को देखते हुए, निवेशकों को नज़ारा टेक्नोलॉजीज में निवेश करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

क्या हमें नज़ारा टेक्नोलॉजीज शेयर में निवेश करना चाहिए?

अभी के समय में यह शेयर अपने हाई वैल्यूएशन पर है| इस शेयर में निवेश करते समय एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर ले और इस शेयर के बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले| निवेश के सलाह के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से संपर्क कर सकते है और उसकी सलाह ले सकते है|

FAQ’s – Nazara Technologies Share Price Target in Hindi

  1. नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    नजारा टेक्नोलॉजीज एक भारतीय कंपनी है जो मोबाइल गेम्स और स्पोर्ट्स मीडिया से जुड़ी सेवाएं देती है। ये कंपनी लोगों के लिए मजेदार गेम्स बनाती है और स्पोर्ट्स से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराती है।

  2. नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मालिक कौन है?

    नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के मालिक और सीईओ नितीश मित्रसेन हैं।

  3. Nazara Technologies Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?

    2030 में नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 2580 रूपये से 3095 रूपये के भाव पर जा सकता है|



निष्कर्ष 

आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Nazara Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment