GVK Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, अगर आपने एक निवेशक के रूप में GVK Power के शेयर में निवेश किया है या आप निवेश करना चाहते है और आप GVK Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है|

GVK पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कम्पनी है| यह एक स्मालकैप कम्पनी है| यह एक पैनी स्टॉक है और यही कारण है कि बहुत से निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते है| ऐसे में बहुत से निवेशक इस शेयर के बारे में जानना चाहते है|

आज के इस आर्टिकल में हम आपको GVK Power शेयर से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है जैसे कि GVK Power कम्पनी क्या काम करती है, GVK Power का भविष्य क्या है, GVK Power के शेयर में रिस्क कितना है और क्या हमें GVK Power के शेयर में निवेश करना चाहिए आदि| 

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है GVK Power Share Price Target in Hindi के बारे में –

Table of Contents

GVK पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बारे में पूरी जानकारी  (GVK Power & Infrastructure Ltd Company Details in Hindi)

GVK पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का पूरा नाम गणपति वेंकट कृष्ण रेड्डी पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Gunapati Venkata Krishna Reddy Power & Infrastructure Limited) है| यह कम्पनी एक पब्लिक लिमिटेड कम्पनी है जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में की गयी थी| इस कम्पनी का मुख्यालय हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित है|

यह कम्पनी एनर्जी, एयरपॉर्ट्स, ट्रांसपोर्टेशन और अन्य बिजनेस जैसे रिसोर्सेज, अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है| GVK पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के जेगुरुपाडु में भारत का पहला स्वतंत्र पावर प्लांट स्थापित किया है। इसके साथ ही, कंपनी कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट्स (CCPP), थर्मल पावर प्लांट्स और हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स का भी संचालन करती है।

GVK Power देश को पावर सप्लाई करने वाली मुख्य कंपनियों में से एक है क्योंकि इस कम्पनी के पास 2400 मेगावाट से अधिक के पॉवर प्रोजेक्ट्स है| इस कम्पनी ने भारत के एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है| 

कम्पनी का नाम GVK पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Gunapati Venkata Krishna Reddy Power & Infrastructure Limited) 
शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई)
एनएसई कोड (NSE Code) GVKPIL
बीएसई कोड (BSE Code)532708
ISIN (International Securities Identification Number)INE251H01024
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)27 फरवरी 2006
सेक्टर का नाम (Sector Name)इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 900 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹1
फाउंडर (Founder)डॉक्टर गणपति वेंकट कृष्ण रेड्डी (Dr. GVK Reddy)
मुख्यालय (Headquarter)हैदराबाद, तेलंगाना
स्थापना वर्ष20 अप्रैल, 2005

GVK Power की वितीय स्थिति (Financial Stats of GVK Power & Infrastructure Limited)

अगर हम GVK Power Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 01 अगस्त 2024 को 5 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है| इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹17.00 और न्यूनतम भाव ₹2.45 है| GVK Power की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹ 900 करोड़
CMP₹ 5.59
52W High₹ 17.00
52W Low₹ 2.45
Face Value₹ 1.0
P/E Ratio44.1
Dividend Yield0.00 %
ROCE13.5 %
ROE

GVK Power Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम GVK Power Shareholding Pattern की बात करें तो इस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है| 

GVK Power में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 54.25%, FII’s के पास 0.85%, DII’s के पास 0.48%, भारतीय सरकार के पास 0.00% और पब्लिक के पास 44.41% शेयरहोल्डिंग है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters54.25%
FII’s0.85%
DII’s0.48%
Government0.00%
Public44.41%

GVK Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप GVK Power Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको GVK Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है| इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में GVK Power Share Price कितने तक जा सकता है –

GVK Power Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹6.30₹6.70
2025₹7.00₹7.30
2026₹7.70₹8.00
2027₹8.40₹8.90
2030₹11.00₹15.00
Disclaimer - कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको GVK Power Share Price Target के बारे में बताया है| ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है| अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

GVK Power Share Price Target 2024

अगर हम GVK Power Share Price History की बात करें तो इस शेयर ने लगभग नेगेटिव रिटर्न ही दिया है| पिछले 1 माह में इस शेयर में 49.73% की गिरावट आई है तो वहीं पिछले 6 माह में यह शेयर 56.83% टूटा है| पिछले 1 साल में इस शेयर ने 119.22% का रिटर्न दिया है| यानि पिछले एक साल में इस शेयर ने निवेशकों का पैसा डबल किया है|

ऐसे में अगर हम GVK Power Share Price Target in 2024 की बात करें तो इस शेयर का पहला शेयर प्राइस टारगेट 6.30 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 6.70 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2024₹6.30₹6.70

GVK Power Share Price Target 2025

GVK Power वर्तमान में वितीय कठिनाइयों का सामना कर रही है जिस से यह कम्पनी दिवालिया होने की और है| लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कम्पनी अभी फ़िलहाल एनर्जी, ट्रांसपोर्टेशन और एयरपोर्ट के सेक्टर में काम करती है जिस से इस कम्पनी के बिज़नेस को कुछ फायदा मिल सकता है|

इस कम्पनी ने पिछले कुछ सालों में बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है| एक खबर के अनुसार अडानी ग्रुप GVK Power के एअरपोर्ट को खरीदने जा रहा है| अगर ऐसा होता है तो इस कम्पनी को अपना कर्ज चुकाने में कुछ राहत मिलेगी|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GVK Power Share Price Target in 2025 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 7 रूपये और दूसरा टारगेट 7.30 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2025₹7.00₹7.30

GVK Power Share Price Target 2026

इस कम्पनी के फंडामेंटल की सबसे अच्छी बात यह है कि इस कम्पनी ने हाल ही में अपना कर्ज कम किया है| अगर हम इस कम्पनी के नेट प्रॉफिट और सेल की बात करें तो कम्पनी के नेट प्रॉफिट और सेल में उतार चढाव रहा है|

मार्च 2022 में कम्पनी की टोटल सेल 858 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में बढ़कर 2120 करोड़ रूपये हो गयी थी| वहीं अब मार्च 2024 में कम्पनी की सेल घटकर 1080 करोड़ रूपये रह गयी है|

अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2022 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 2636 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढ़कर 3071 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं अब मार्च 2024 में कम्पनी का नेट प्रॉफिट घटकर 211 करोड़ रूपये हो गया है|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –

GVK Power Financial Stats

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GVK Power Share Price Target in 2026 की बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 7.70 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 8.00 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2026₹7.70₹8.00

GVK Power Share Price Target 2027

जैसा कि नाम से पता चलता है, कंपनी पावर सेक्टर में कार्यरत है और यही उसका मुख्य रेवेन्यू स्रोत है। आंध्र प्रदेश के जेगुरुपाडु में भारत के पहले स्वतंत्र पावर प्लांट की स्थापना के बाद, कंपनी अब पूरे देश में कंबाइंड साइकिल स्टेशनों के साथ-साथ हाइड्रो और थर्मल प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी कर रही है।

पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय में जीवीके पावर की ऑर्डर बुक पर नजर डालें तो इसमें हर साल उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। फिलहाल, कंपनी के पास एक मजबूत ऑर्डर बुक है। कंपनी को लगातार नए ऑर्डर मिल रहे हैं, जिससे इसकी व्यवसायिक वृद्धि में तेजी देखी जा रही है।

कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार, आने वाले दिनों में भी कंपनी को इन तीनों सेक्टरों में कई बड़े प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में निश्चित रूप से अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GVK Power Share Price Target in 2027 की बात करें तो इस कम्पनी का पहला शेयर प्राइस टारगेट 8.40 रूपये और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट 8.90 रूपये हो सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2027₹8.40₹8.90

GVK Power Share Price Target 2030

जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का स्टॉक पेनी स्टॉक की श्रेणी में आता है, जिसकी कीमत ₹10 से भी कम है। निवेशक अक्सर पेनी स्टॉक्स को संदेह की नजर से देखते हैं और इसमें निवेश करने से बचते हैं। हालांकि, अगर हम प्रमोटर होल्डिंग की बात करें, तो इसमें प्रमोटर्स का हिस्सा 54.3 प्रतिशत है। इसके अलावा विदेशी और घरेलु संस्थागत निवेशकों ने भी इस शेयर में निवेश किया है|

यह किसी भी कंपनी के लिए एक पॉजिटिव पॉइंट होता है क्योंकि इसका मतलब है कि मैनेजमेंट को कंपनी पर भरोसा है। कंपनी पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वर्तमान में इसके पास 2400 मेगावाट की क्षमता वाले कई प्रोजेक्ट्स  हैं। ऐसे में आने वाले समय में निवेशक इस शेयर की तरफ आकर्षित हो सकते है और इस शेयर में निवेश कर सकते है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GVK Power Share Price Target in 2030 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 11 रूपये और दूसरा टारगेट 15 रूपये रह सकता है|

YearMinimum Target Maximum Target
2030₹11.00₹15.00

GVK Power Share का भविष्य (Future of GVK Power Share)

जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो बिजली प्रोडक्शन, एयरपोर्ट, सड़कें और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी ने 2030 तक अपनी 40% बिजली रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों से प्रोडक्शन करने का टारगेट रखा है, जो वर्तमान में 30% है। इसके अलावा, कंपनी अगले कुछ वर्षों में अपने रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो को 175 गीगावॉट तक बढ़ाने की योजना बना रही है।

भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ, कंपनी की मांग में वृद्धि की उम्मीद है, विशेष रूप से सड़कों, एयरपोर्ट्स और एनर्जी सेक्टर में। इस प्रकार, कंपनी का भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है।

हालांकि, हाल के दिनों में कंपनी के शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया है। यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि कंपनी अपनी योजनाओं को कैसे अंजाम देती है और इसके शेयर की कीमत भविष्य में कैसे प्रदर्शन करती है।

GVK Power Share में जोखिम (Risk in GVK Power Share)

अगर आप GVK Power Share में निवेश करना चाहते है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि इस शेयर में निवेश करने में रिस्क कितना है?

अगर हम कम्पनी की बात करें तो यह कम्पनी दिवालिया होने की ओर अग्रसर है| हालाँकि कम्पनी ने अपना कर्ज कम किया है परन्तु फिर भी कम्पनी के ऊपर काफी कर्ज है| कम्पनी के पास अभी हाल ही में कोई प्रोजेक्ट्स भी नहीं है और पिछले कुछ समय में इसके शेयर ने नेगेटिव रिटर्न ही दिया है|

कम्पनी की सेल और नेट प्रॉफिट में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है| इन सब कारणों को देखते हुए यह प्रतीत हो रहा है कि इस कम्पनी के शेयर में निवेश करने में काफी जोखिम है|

क्या हमें GVK Power Share में निवेश करना चाहिए?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह एक पैनी स्टॉक है और इस में निवेश करना काफी रिस्की हो सकता है| कम्पनी के बिज़नेस फंडामेंटल भी सही दिखाई नहीं दे रहे है| परन्तु अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपने पोर्टफोलियो का मात्र 1 से 2 प्रतिशत ही इस शेयर में निवेश करे|

इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना काफी रिस्की हो सकता है इसलिए आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिये ही निवेश करें|

इसके अलावा अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

FAQ’s – GVK Power Share Price Target in Hindi

  1. जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में संलग्न है। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य देश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है।

  2. जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कम्पनी पर कर्ज कितना है?

    जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर कुल 5,864 करोड़ रूपये का कर्ज है|

  3. GVK Power Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?

    2030 में GVK Power का पहला टारगेट 11 रूपये और दूसरा टारगेट 15 रूपये हो सकता है|

  4. जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का मालिक कौन है?

    जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक डॉक्टर गणपति वेंकट कृष्ण रेड्डी (Dr. GVK Reddy) है|



निष्कर्ष 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल GVK Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग www.sharepricechart.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment