Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

कल्पना कीजिए, आप जो रोजाना खाते हैं, उसमें से कई चीजें इसी कंपनी से होकर गुजरती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की। यह कंपनी किसानों से सीधे जुड़कर, उनके उत्पादों को प्रोसेस करती है और फिर हमारे घरों तक पहुंचाती है।

आज के इस आर्टिकल में हम गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने वाले है और साथ में Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in Hindi का पूरा विश्लेषण करने वाले है| यह कम्पनी अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और बहुत से निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते है|

परन्तु निवेश करने से पहले हर निवेशक के मन में कई सवाल होते है जैसे कि यह कम्पनी क्या काम करती है, इस शेयर का भविष्य कैसा है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि|

अगर आप भी इन सब के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े| तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –

Table of Contents

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के बारे में जानकारी (Gujarat Ambuja Exports Limited Information in Hindi)

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जो कृषि उत्पाद के क्षेत्र में काम करती है| इस कम्पनी की स्थापना 21 अगस्त, 1991 को हुई थी और इसकी स्थापना विजयकुमार गुप्ता ने की थी। यह कंपनी मुख्य रूप से कृषि प्रसंस्करण (Agriculture Processing) के क्षेत्र में कार्यरत है और मक्का उत्पादों और खाद्य तेलों के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाती है। इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में स्थित हैं। यह कंपनी खाद्य, फार्मास्युटिकल, और पशु पोषण उद्योगों के लिए एक व्यापक समाधान प्रदान करती है।

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन, जिसमें तिलहन प्रसंस्करण, खाद्य तेल शोधन, कपास यार्न स्पिनिंग, मक्का आधारित स्टार्च और उसके डेरिवेटिव, गेहूं प्रसंस्करण और बिजली उत्पादन में काम करती है। कंपनी की विशेषता यह है कि यह एनर्जी प्रोडक्शन के लिए पवन चक्कियों, बायो गैस, थर्मल पावर, और सौर ऊर्जा का उपयोग करती है|

यह कंपनी खाद्य और अन्य उत्पाद बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है। इसने 1990 के दशक में खाद्य तेल और सोयाबीन से बने उत्पाद बनाना शुरू किया। बाद में, इसने कपास से धागा बनाने और हवा से बिजली बनाने के कारोबार में भी प्रवेश किया।

कंपनी ने अपने कारखानों को बड़ा किया और उनकी गुणवत्ता बेहतर करने के लिए ISO 9000 जैसा प्रमाणपत्र भी हासिल किया। आज, यह कंपनी भारत में सोयाबीन के तेल और खली (जो पशुओं को खिलाने के लिए उपयोग किया जाता है) का एक बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। यह कंपनी अन्य कंपनियों को भी खरीदती है और अपने कारोबार को बढ़ाती रहती है।

कम्पनी का नाम गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Gujarat Ambuja Exports Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code)GAEL
बीएसई कोड (BSE Code)524226
ISIN (International Securities Identification Number)INE036B01030
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)12 फरवरी, 2001
सेक्टर का नाम (Sector Name)कृषि उत्पाद सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 5,747 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹1.0
फाउंडर (Founder)विजयकुमार गुप्ता
मुख्यालय (Headquarter)अहमदाबाद, गुजरात
स्थापना वर्ष21 अगस्त, 1991

Gujarat Ambuja Exports के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Gujarat Ambuja Exports)

अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 26 सितम्बर 2024 को ₹127 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹210.60 और न्यूनतम भाव ₹123.30 है। Gujarat Ambuja Exports की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹5,747 करोड़
CMP₹127.90
52W High₹210.60
52W Low₹123.30
Face Value₹ 1.0
P/E Ratio16.3
Dividend Yield0.28 %
ROCE16.5 %
ROE13.2 %

Gujarat Ambuja Exports Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Gujarat Ambuja Exports Shareholding Pattern की बात करें तो Gujarat Ambuja Exports Limited का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अच्छा दिखाई दे रहा है।

Gujarat Ambuja Exports में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 63.84%, FII’s के पास 4.24%, DII’s के पास 1.39% और पब्लिक के पास 30.52% शेयरहोल्डिंग है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters63.84%
FII’s4.24%
DII’s1.39%
Public30.52%

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Gujarat Ambuja Exports Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है। इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Gujarat Ambuja Exports Share Price कितने तक जा सकता है –

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹130₹139
2025₹145₹190
2026₹208₹269
2027₹317₹405
2030₹890₹950

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Gujarat Ambuja Exports Share Price Target के बारे में बताया है। ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है।

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024

2024 में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स का शेयर प्राइस टारगेट जानने से पहले हम यह जानते है कि Gujarat Ambuja Exports Share Price History क्या है? पिछले एक माह में इस शेयर में लगभग 7% से अधिक की गिरावट देखी गयी है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 19% से अधिक का नेगेटिव रिटर्न दिया है| 

अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने लगभग 26% का नेगेटिव रिटर्न दिया है| वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 209% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है|

16 फरवरी 2001 को यह शेयर 0.37 रूपये के भाव पर था और आज यह शेयर 125 रूपये से अधिक के भाव पर है| इस अवधि में इस शेयर ने लगभग 33,756% से अधिक का रिटर्न दिया है| यह शेयर अधिकतम 204 रूपये के भाव पर गया है| ऐसे में अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in 2024 की बात करें तो 2024 में यह शेयर 130 रूपये से 139 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹130₹139

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2025

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखने के बाद हम यह मान सकते है कि इस शेयर ने शॉर्ट टर्म में नेगेटिव रिटर्न ही दिया है परन्तु लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है| अब हम जानते है कि यह कम्पनी अपने बिज़नेस में कैसा प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए हमें इस कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट के पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड देखना होगा|

मार्च 2022 में इस कम्पनी का टोटल सेल 4,670 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढ़कर 4,909 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी की टोटल बिक्री 4,927 करोड़ रूपये थी| वहीं अगर हम इस कम्पनी के नेट प्रॉफिट को देखे तो मार्च 2022 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 475 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में घटकर 330 करोड़ रूपये रह गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का कुल नेट प्रॉफिट 346 करोड़ रूपये था|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज में इस कम्पनी का प्रॉफिट और लॉस अकाउंट देख सकते है –

Gujarat Ambuja Exports Limited Profit & Loss

यह कम्पनी हर साल अपने सेल में तो वृद्धि कर रही है परन्तु कम्पनी के नेट प्रॉफिट में थोडा उतार चढाव दिखाई दे रहा है| अगर कम्पनी को अपने बिज़नेस फंडामेंटल को मजबूत बनाना है तो अपने सेल और नेट प्रॉफिट में ग्रोथ करनी होगी|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in 2025 की बात करें तो 2025 में इस शेयर का पहला टारगेट 145 रूपये और दूसरा टारगेट 190 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹145₹190

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2026

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड भारत में खाने के तेल बनाने वाली एक बड़ी कंपनी है। यह कंपनी सोयाबीन तेल, पाम तेल और कपास के बीज के तेल जैसे तेल बनाती है और उन्हें देश के अंदर और बाहर भी भेजती है। इसके अलावा, यह कंपनी स्टार्च भी बनाती है, जो कि कई तरह के खाने और चीजें बनाने में इस्तेमाल होता है।

इस कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं। ये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स बहुत बड़े हैं और हर दिन हजारों टन तेल और स्टार्च बना सकते हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स उन जगहों पर हैं जहां मक्का बहुत पैदा होता है, जैसे कि हिम्मतनगर, सितारगंज, हुबली और चालीसगांव।

कंपनी के ग्राहकों में बहुत बड़ी और जाने-माने कंपनियां हैं, जैसे कि डाबर, मोंडेलेज़, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल और पार्ले। ये कंपनियां गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड से तेल और स्टार्च खरीद कर अपनी चीजें बनाती हैं।

ऐसे में अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in 2026 की बात करें तो 2026 में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है और इसका भाव 208 रूपये से 269 रूपये तक जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹208₹269

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2027

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जिसने हाल ही में अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है| अपना कर्ज कम करने के बाद यह कम्पनी लगभग कर्ज मुक्त हो गयी है| इसके अलावा इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को कई बार बोनस शेयर और डिविडेंड का लाभ दिया है| 

इसके अलावा इस शेयर का लॉन्ग टर्म का रिटर्न भी काफी अच्छा रहा है| ऐसे में अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in 2027 की बात करें तो यह शेयर 2027 में 317 रूपये से 405 रूपये के टारगेट पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹317₹405

Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2030

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (GAEL) भारत की एक बड़ी कंपनी है जो खाने की चीजें बनाती है और उन्हें देश के बाहर भी भेजती है। अब यह कंपनी अपने काम को और बढ़ाने और नए क्षेत्रों में पैर पसारने की योजना बना रही है।

सबसे पहले, कंपनी मक्के से बनने वाली चीजों की मांग को देखते हुए गुजरात और मध्य प्रदेश में नए कारखाने लगाने वाली है। ये कारखाने बहुत आधुनिक होंगे और ज्यादा चीजें बना सकेंगे।

दूसरा, कंपनी पर्यावरण के लिए अच्छे विकल्पों की मांग को देखते हुए बायोफ्यूल बनाना शुरू करने जा रही है। इससे न केवल कंपनी की चीजों की रेंज बढ़ जाएगी बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।

तीसरा, कंपनी अपनी चीजें विदेशों में और ज्यादा बेचना चाहती है। इसके लिए यह दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप में अपने कारोबार को मजबूत करेगी। इसके लिए कंपनी नए कारखाने लगाएगी और नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

चौथा, कंपनी खाने की चीजें बनाने और बायो-केमिकल के क्षेत्र में नई चीजें सीखने और बनाने के लिए एक खास केंद्र बना रही है। यह केंद्र नई तकनीक विकसित करने और चीजें बनाने के तरीके को बेहतर बनाने पर काम करेगा।

पांचवां, कंपनी पर्यावरण को बचाने के लिए कई काम कर रही है। जैसे कि पानी बचाना, सूरज की रोशनी से बिजली बनाना और कचरे का सही तरीके से निपटारा करना।

इन सब योजनाओं के साथ, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड न केवल अपना कारोबार बढ़ा रही है बल्कि पर्यावरण को भी ध्यान में रख रही है। ऐसे में अगर हम Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in 2030 की बात करे तो 2030 में इस शेयर का पहला टारगेट 890 रूपये और दूसरा टारगेट 950 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹890₹950

Future of Gujarat Ambuja Exports Share

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो कृषि से जुड़े उत्पादों का निर्यात करती है। यह कंपनी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन (EPZ) में स्थित है, जिससे इसे कई सरकारी लाभ मिलते हैं।

कंपनी के पास एक मजबूत उत्पाद रेंज है, जो इसे बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थिर रहने में मदद करती है। इसके अलावा, कंपनी ने दुनिया के कई देशों में अपनी पहुंच बना ली है, जिससे नए बाजारों में प्रवेश करने के रास्ते खुल गए हैं।

नई तकनीकों और बेहतर उत्पादों को विकसित करने के लिए कंपनी लगातार अनुसंधान और विकास पर काम कर रही है। इसके कुशल कर्मचारियों की बदौलत कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बना पाती है।

भारत सरकार भी एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन को बढ़ावा दे रही है, जिससे इस कंपनी को भी काफी फायदा हो रहा है। इन सभी कारणों से, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है।

Risk in Gujarat Ambuja Exports Share

गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में निवेश करने से पहले, आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए। कंपनी की बिक्री पिछले कुछ सालों में धीरे-धीरे बढ़ी है, जो थोड़ा चिंताजनक है। इसके अलावा, कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड के रूप में बहुत कम पैसा दिया है।

अगर कंपनी अपनी बिक्री नहीं बढ़ा पाती या नए बाजारों में नहीं जा पाती, तो इससे कंपनी के भविष्य पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही, कंपनी को अगर अपने पैसों को कंपनी में ही लगाना पड़े तो निवेशकों को कम डिविडेंड मिल सकता है।

इसके अलावा, मौसम, कच्चे माल की कीमतें, प्रतिस्पर्धा, सरकार के नियम और देश की अर्थव्यवस्था जैसी कई और बातें भी कंपनी को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स में निवेश करने से पहले आपको इन सभी बातों को ध्यान से समझना चाहिए और फिर फैसला लेना चाहिए।

क्या हमें गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स शेयर में निवेश करना चाहिए?

अगर आप गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स के शेयर खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जान लें। कंपनी के पैसे कमाने का तरीका, कितना मुनाफा होता है, और क्या कोई जोखिम है, ये सब जानना ज़रूरी है। आप कंपनी के पिछले रिकॉर्ड देख सकते हैं, जानकार लोगों से बात कर सकते हैं।

याद रखें: शेयर बाजार में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा होता है। इसलिए, किसी भी फैसला लेने से पहले किसी एक्सपर्ट्स से सलाह ज़रूर लें।

FAQ’s – Gujarat Ambuja Exports Share Price Target in Hindi

  1. गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स कंपनी खाने का तेल, कपास के धागे और कुछ खास तरह के अनाज से बने उत्पाद बनाती है। ये सभी चीजें देश के अंदर और बाहर भी बेची जाती हैं।

  2. गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कम्पनी के मालिक कौन है?

    गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कम्पनी के मालिक श्री विजयकुमार गुप्ता है|

  3. वर्तमान में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के सीईओ कौन है?

    वर्तमान में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के सीईओ मनीष गुप्ता है|

  4. 2030 में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट क्या होगा?

    2030 में गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर प्राइस 890 रूपये से 950 रूपये के भाव पर जा सकता है|



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Gujarat Ambuja Exports Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।
अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें। हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment