GMR Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 ( पूरी जानकारी )

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

भारत की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है GMR Infra जिसके शेयर्स में बहुत सारे लोगों ने निवेश किया है। अब दिक्कत वाली बात ये है कि काफी सारे लोग GMR infra Share Price Target के बारे में जानना चाहते हैं और ये भी जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर में कितना निवेश किया जाए। 

अगर आप भी इस दुविधा से जूझ रहे हैं तो चिंता वाली कोई बात ही नहीं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको GMR infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में सारी जानकारी देंगे और इस कंपनी की कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातों के के बारे में जानेंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। 

GMR Infra कंपनी के बारे में पूरी जानकारी (GMR Infra Company Details in Hindi)

जीएमआर इन्फ्रा को अब जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता है| इसका पूरा नाम ग्रांधी मल्लिकार्जुन राव एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Grandhi Mallikarjuna Rao Airports Infrastructure Limited) है| 

जीएमआर इन्फ्रा भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है जिसकी शुरुआत मई 10, 1996 को एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में हुई थी। आज यह कंपनी देश के विकास में एक बड़ी भूमिका निभा रही है। क्योंकि कंपनी के पास देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों का संचालन करने का गौरव प्राप्त है। 

इतना ही नहीं, यह कंपनी सड़क निर्माण, ऊर्जा उत्पादन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की परियोजनाओं को भी संभाल रही है। इन सब कार्यों के साथ कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। ऐसे में जीएमआर इन्फ्रा आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमआर इन्फ्रा को शेयर बाजारों में 31 जुलाई, 2006 को लिस्ट किया गया था। GMR Infra एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। जीएमआर इंफ़्रा का मुख्य ऑफिस गुड़गांव हरियाणा में है , और इसका वर्तमान डायरेक्टर श्री ग्रांधी किरण कुमार है। कंपनी का का काम देश-विदेशो में एयरपोर्ट को बनाना और उनकी देखरेख करना है। 

जीएमआर इंफ़्रा भारत के साथ फ़िलीपीन्स और ग्रीस के एयरपोर्ट्स की भी देखरेख करती है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में कई बड़े-बड़े एयरपोर्ट्स भी शामिल है –

  •  दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) GMR Infra ने इस हवाई अड्डे पर बहुत काम किया है और इससे अमेरिका जैसे देशों के हवाई अड्डों के बारबर बनाया है। 
  • ग्रीस हेराक्लिओन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (HER) को भी GMR Infra और ग्रीस की कंपनी टार्ना के साथ मिलकर इस हवाई अड्डे को मैनेज करती है। 
  • फिलीपींस मैक्टन-सेबू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (MCIA) इसका संचालन भी GMR Infra के द्वारा होता है। 
  • हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (RGIA) के विकास में भी GMR Infra ने अहम भूमिका निभाई है।  

और इसलिए जीएमआर इंफ़्रा को भारत के साथ-साथ विदेशो में भी इस कंपनी ने अपने नाम को ऊंचा किया है। और यह कंपनी भारत और इन सभी देशो के हवाई अड्डों के विकास में महतवपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

कम्पनी का नाम GMR Airports Infrastructure Limited
शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई)
एनएसई कोड (NSE Code) GMRINFRA
बीएसई कोड (BSE Code)532754
ISIN (International Securities Identification Number)INE776C01039
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)31 जुलाई 2006
सेक्टर का नाम (Sector Name)इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹  70,054 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹1
फाउंडर (Founder)ग्रन्धि मलिकार्जुन राव 
मुख्यालय (Headquarter),गुरुग्राम, हरियाणा
स्थापना वर्ष10 मई, 1996

GMR की वित्तीय स्थिति ( Financial Status Of GMR Infra )

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड  का मार्केट कैप 49,265 करोड़ रूपये का है जो इस कंपनी को एक मिड कंपनी की लिस्ट में लाता है। इस कंपनी की नेटवर्थ 2023 में 969 करोड़ रुपये थी और बात करे अगर वित्त वर्ष 2022 की तो ये इसकी आधी थी। 2022 में GMR Infra की नेटवर्थ 1918 करोड़ रुपये थी। 

GMR Infra को पिछले कुछ सालों से लॉस का सामान करना पड़ रहा है। जिसके कारण निवेशक जीएमआर इंफ़्रा में अपना पैसा लगाने से डर रहे है। पर कंपनी हर साल लॉस कम करके अपने निवेशकों को कुछ न कुछ मुनाफा करवा रही है। क्युकी वित्त वर्ष 2019 में GMR Infra कंपनी को 3466 करोड़ का नुकसान हुआ था। जो 2023 में कम हो कर के सिर्फ ही 840 करोड़ का हो गया है। 

और इसके साथ-साथ ही वित्त वर्ष 2024 में भी जीएमआर इंफ़्रा को लॉस में बताया जा रहा है, ये लॉस लगभग 500 करोड़ रुपये का है। GMR Infra को 2024 में भी लॉस ही होगा। 

अगर हम GMR Infra Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 16 अक्टूबर 2024 को 89 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है| इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹103.75 और न्यूनतम भाव ₹50.25 है| GMR Infra की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹  70,054 करोड़
CMP₹89.10
52W High₹103.75
52W Low₹52.00
Face Value₹ 1.0
P/E Ratio
Dividend Yield0.00 %
ROCE6.39 %
ROE

GMR Infra Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम GMR Infra Shareholding Pattern की बात करें तो इस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है| 

GMR Infra में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 49.89%, FII’s के पास 21.94%, DII’s के पास 4.84% और पब्लिक के पास 23.32% शेयरहोल्डिंग है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters49.89%
FII’s21.94%
DII’s4.84%
Public23.32%

GMR Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप GMR Infra Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको GMR Infra Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है| इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में GMR Infra Share Price कितने तक जा सकता है –

Year Minimum Target Maximum Target 
2024 ₹99₹107 
2025 ₹111 ₹122 
2026 ₹122 ₹135 
2027 ₹135 ₹150 
2028 ₹147 ₹167 
2029 ₹169 ₹181 
2030  ₹171 ₹197 

 GMR Infra Share Price Target 2024 

अगर हम GMR Infra Share Price History की बात करें तो इस शेयर ने लगभग ठीक ठाक सा रिटर्न दिया है| पिछले एक माह में इस शेयर में 1.45% की वृद्धि हुई है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 12.12% का रिटर्न दिया है| 

अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 92.23% का रिटर्न दिया है| वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 548.61% का शानदार रिटर्न दिया है|

इस शेयर के पिछले इतिहास को देखते हुए कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर 2024 में भी अच्छा रिटर्न दे सकता है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GMR Infra Share Price Target in 2024 की बात करें तो इस शेयर का पहला प्राइस टारगेट 99 रूपये और दूसरा प्राइस टारगेट 107 रूपये हो सकता है|

Year Minimum TargetMaximum Target
2024 ₹99 ₹107 

 GMR Infra Share Price Target 2025 

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infra) भारत में हवाई अड्डा विकास और संचालन में एक प्रमुख कंपनी है। यह कंपनी पहले से ही देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों का मैनेजमेंट कर रही है और अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

यह कम्पनी अभी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है| अगर कम्पनी के ये प्रोजेक्ट्स समय पर पूरे हो जाते है तो कम्पनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है| कम्पनी के कुछ मुख्य प्रोजेक्ट्स निम्नलिखित है –

  1. भोगापुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, आंध्र प्रदेश: GMR Infra को आंध्र प्रदेश के भोगापुरम में एक नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास, संचालन और रखरखाव का अधिकार मिल गया है। यह हवाई अड्डा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
  2. अंतरराष्ट्रीय विस्तार: GMR Infra भारत के बाहर भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। कंपनी ने इंडोनेशिया के कुआलानमु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के विकास और संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
  3. हवाई अड्डा शहरों (एरोट्रोपोलिस) का विकास: GMR Infra अपने मौजूदा हवाई अड्डों के आसपास हवाई अड्डा शहरों (एरोट्रोपोलिस) के विकास पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है। इन शहरों में वाणिज्यिक, आवासीय, मनोरंजन और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GMR Infra Share Price Target in 2025 की बात करें तो इस शेयर का पहला प्राइस टारगेट 111 रूपये और दूसरा प्राइस टारगेट 122 रूपये हो सकता है|

Year Minimum TargetMaximum Target
2025 ₹111₹122

GMR Infra Share Price Target 2026  

अगर हम GMR Infra की टोटल सेल और नेट प्रॉफिट को देखे तो इसमें वृद्धि हो रही है| हालाँकि कम्पनी नेट प्रॉफिट तो नहीं कमा पा रही है परन्तु वो अपने लॉस को कम करने में कामयाब हो रही है| मार्च 2022 में कम्पनी की टोटल सेल 4,601 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में बढ़कर 6,693 करोड़ रूपये हो गयी थी| वहीं अब मार्च 2024 में बढ़कर कम्पनी की टोटल सेल 8,755 करोड़ रूपये हो गयी है| 

अगर हम कम्पनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2022 में कम्पनी का नेट लॉस 1131 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में घटकर 840 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं अब मार्च 2024 में कम्पनी का नेट लॉस कम होकर 828 करोड़ रूपये हो गया है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –

GMR Infra Financial Stats

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GMR Infra Share Price Target in 2026 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 122 रूपये और दूसरा टारगेट 135 रूपये हो सकता है|

Year Minimum TargetMaximum Target
2026 ₹122 ₹135 

GMR Infra Share Price Target 2027 

जीएमआर इंफ़्रा कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में -4.79% की कुल कमाई में वृद्धि देखी है। हालाँकि, गोल्डमैन साक्स ट्रस्ट, जीक्यूजी पार्टनर्स और नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट्स ने हाल ही में कंपनी को एक ब्लॉक डील में खरीदा है।

इस खरीददारी का कारण यह है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला एयरपोर्ट्स मार्केट है और भारत सरकार अपने सभी हवाई अड्डों के विकास पर पूरा ध्यान दे रही है। भारत सरकार 2027 तक इन हवाई अड्डों की संख्या 250 तक बढ़ाना चाहती है जो अभी लगभग 150 है।

अगर भारत सरकार इन हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाती है और इसके प्रोजेक्ट्स GMR Infra को मिलते है तो GMR Infra के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम GMR Infra Share Price Target in 2027 की बात  करें तो इस शेयर का पहला प्राइस टारगेट 135 रूपये और दूसरा प्राइस टारगेट 150 रूपये हो सकता है|

Year Minimum TargetMaximum Target
2027 ₹135 ₹150 

GMR Infra Share Price Target 2030  

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लंबी अवधि में निवेशकों को मालामाल बना सकते हैं। 5 अप्रैल 2019 को प्रति शेयर की कीमत 18.75 रुपये थी, जो अब 97 रुपये से ज्यादा है। इस दौरान इसमें 548.61% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इस लिहाज से कंपनी के शेयर 2030 तक भी बढ़ सकते हैं। कई बड़ी न्यूज़ कंपनी के रिपोर्ट के अनुसार, 2030 के लिए GMR Infra Share Price Target 2030 के एक शेयर का प्राइस मिनिमम 171 रुपये और मैक्सिमम 197 रुपये तक जा सकता है। 

Year Minimum TargetMaximum Target
2030 ₹171 ₹197 

GMR Infra Share का भविष्य (Future of GMR Infra)

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infra) भारत में हवाई अड्डा विकास और संचालन में एक प्रमुख भूमिका निभा रही है। भारतीय अर्थव्यवस्था की तेजी से वृद्धि और बढ़ती यात्री संख्या के साथ, कंपनी का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है।

भारत में बढ़ती आय के साथ, हवाई यात्रा की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे GMR Infra के मौजूदा हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी जिस से इस कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है|

भारत सरकार की एयरपोर्ट्स के विस्तार की योजनाओं के साथ, GMR Infra को नए एयरपोर्ट्स विकसित करने के अवसर मिल सकते हैं। 

इसके अलावा एयरपोर्ट्स के आसपास मिश्रित उपयोग के विकास में GMR Infra की रुचि कंपनी के लिए एक नया रेवेन्यु सोर्स बन सकती है। कम्पनी विदेशों में भी अपना बिज़नेस बढाने का प्लान बना रही है| अगर ऐसा होता है तो कम्पनी के शेयर में एक नयी तेजी देखने को मिल सकती है और कम्पनी का भविष्य उज्जवल देखने को मिल सकता है|

GMR Infra Share में जोखिम (Risk in GMR Infra Share)

जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (GMR Infra) एक बड़ी और प्रभावशाली कंपनी है परन्तु फिर भी इस शेयर में कुछ रिस्क है जो एक निवेशक को निवेश करने से पहले जानना आवश्यक है|

इस शेयर में हाल ही में कुछ गिरावट देखने को मिली है जिस से  निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है| इसके अलावा कम्पनी अभी नेट प्रॉफिट कमाने में कामयाब नहीं हो पा रही है| कम्पनी लगातार लॉस का सामना कर रही है परन्तु वह अपना लॉस कम करने में कामयाब हो रही है|

अगर हम कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग को देखे तो वो भी कम हो रही है| जून 2024 में कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 59.07% थी जो जुलाई 2024 में घटकर 49.89% रह गयी है| यह GMR Infra के लिए एक नेगेटिव पॉइंट है|

ऐसे में अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो आपको इन जोखिम को ध्यान में रखकर ही इस कम्पनी के शेयर में निवेश करना चाहिए|

क्या हमें GMR Infra Share में निवेश करना चाहिए?

जैसा कि मैं अपनी हर पोस्ट में कहता हूँ कि किसी भी शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है| अगर इस शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करते है तो आपको रिस्क देखने को मिल सकता है| इसलिए मेरी राय यही है कि आप इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिये ही निवेश करें|

इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया है| पिछले 1 साल में इस शेयर ने लगभग 90% का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 546% से अधिक का रिटर्न दिया है|

कृप्या ध्यान दें कि अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लें या अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

GMR Infra Share Price Target in Hindi से जुड़े कुछ सवाल (FAQ’s)

  1. जीएमआर इंफ्रा क्या काम करती है?

    जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर एक बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो मुख्य रूप से हवाई अड्डों के विकास, रखरखाव और संचालन में लगी हुई है। इसके अलावा यह कंपनी बिजली उत्पादन, कोयला खनन, सड़क निर्माण, विशेष आर्थिक क्षेत्रों के रखरखाव और संचालन में भी लगी हुई है।

  2. जीएमआर ग्रुप का मालिक कौन है?

    जीएमआर ग्रुप का मालिक ग्रंधी मल्लिकार्जुन राव (Grandhi Mallikarjuna Rao) है। इनका जन्म 1950 में हुआ था।

  3. GMR Infra Share Price Target 2030 क्या है?

    GMR Infra Share Price Target 2030 के एक शेयर का प्राइस मिनिमम 171 रुपये और मैक्सिमम 197 रुपये तक जा सकता है।



निष्कर्ष

 आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट “GMR Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030” के लिए बस इतना ही। इस लेख में हमने जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बारे में बात की है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment