Ceigall India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल हम एक इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम सीगल इंडिया लिमिटेड है| साथ में हम आपको Ceigall India Share Price Target in Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है| 

यह कम्पनी अगस्त 2024 में स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुई थी और इसने अपने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा प्रॉफिट दिया था| ऐसे में जो निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते है वो इस कम्पनी के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते है कि यह कम्पनी क्या काम करती है, इस शेयर का भविष्य क्या है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि|

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Ceigall India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi के बारे में –

सीगल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के बारे में जानकारी (Ceigall India Limited Company Details in Hindi)

सीगल इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करती है| इस कम्पनी की स्थापना 8 जुलाई 2002 में हुई थी और इसका मुख्यालय लुधियाना, पंजाब में स्थित है| इस कम्पनी के फाउंडर श्री रमणीक सहगल है|

यह कम्पनी सड़क, फ्लाईओवर, पुल, पुल पर रेलवे, सुरंग, राजमार्ग, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम करती है| यह कम्पनी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है|

यह कम्पनी भारत के 10 से ज्यादा राज्यों में अपने बिज़नेस का संचालन करती है| इस कम्पनी ने अभी तक 34 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरे किये है और 18 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स पर अभी काम कर रही है| सीगल इंडिया लिमिटेड को अपने बिज़नेस में 20 साल से अधिक का अनुभव है| 

सीगल इंडिया लिमिटेड में इस समय 2256 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है| इस कम्पनी ने पिछले वर्ष यानि वित् वर्ष 2023 में 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बिज़नेस किया था| इस कम्पनी का शेयर 8 अगस्त, 2024 को BSE पर 413 रुपये और NSE पर 419 रुपये के भाव लिस्ट हुआ था|

कम्पनी का नाम सीगल इंडिया लिमिटेड (Ceigall India Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code)CEIGALL
बीएसई कोड (BSE Code)544223
ISIN (International Securities Identification Number)INE0AG901020
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)8 अगस्त, 2024
सेक्टर का नाम (Sector Name)इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 6,808 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹5.0
फाउंडर (Founder)श्री रमणीक सहगल जी
मुख्यालय (Headquarter)लुधियाना, पंजाब
स्थापना वर्ष08 जुलाई, 2002

Ceigall India के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Ceigall India)

अगर हम Ceigall India Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 18 सितम्बर 2024 को ₹389 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव  ₹424.80 और न्यूनतम भाव ₹367.90 है। Ceigall India की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹6,808 करोड़
CMP₹389.60
52W High₹424.80
52W Low₹367.90
Face Value₹ 5.0
P/E Ratio23.1
Dividend Yield0.12 %
ROCE29.8 %
ROE39.9 %

Ceigall India Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Ceigall India Shareholding Pattern की बात करें तो Ceigall India Limited का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अच्छा दिखाई दे रहा है।

Ceigall India में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 82.05%, FII’s के पास 3.83%, DII’s के पास 4.82% और पब्लिक के पास 9.29% शेयरहोल्डिंग है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters82.05%
FII’s3.83%
DII’s4.82%
Public9.29%

Ceigall India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Ceigall India Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Ceigall India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है। इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Ceigall India Share Price कितने तक जा सकता है –

Ceigall India Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹393₹412
2025₹425₹454
2026₹467₹502
2027₹515₹588
2030₹1190₹1350

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Ceigall India Share Price Target के बारे में बताया है। ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है।

Ceigall India Share Price Target 2024

सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 01 अगस्त 2024 को आया था और 05 अगस्त 2024 को ख़त्म हुआ था| 08 अगस्त 2024 को यह शेयर एनएसई और बीएसई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था| इस आईपीओ का इश्यू साइज़ 1252.66 करोड़ रूपये का था और यह आईपीओ 31.26 गुना सबस्क्राइब हुआ था|

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 401 रूपये था और लिस्ट होने के बाद यह शेयर 425 रूपये के भाव पर गया था और अब यह शेयर 389 रूपये से अधिक के भाव पर है| इस कम्पनी के आईपीओ को ICICI सिक्योरिटीज़, IIFL सिक्योरिटीज़, और जेएम फ़ाइनेंशियल ने लीड किया था|

एक्सपर्ट्स की मानें तो सीगल इंडिया का शेयर 2024 में अच्छा रिटर्न दे सकता है| ऐसे में अगर हम Ceigall India Share Price Target in 2024 की बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट 393 रूपये और दूसरा टारगेट 412 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹393₹412

Ceigall India Share Price Target 2025

सीगल इंडिया लिमिटेड अपने बिज़नेस में कैसा प्रदर्शन कर रही है इसके लिए हमें इस कम्पनी की सेल और नेट प्रॉफिट को देखना होगा|

मार्च 2022 में सीगल इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री 1,134 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में बढकर 2,068 करोड़ रूपये हो गयी थी| वहीं मार्च 2024 तक इस कम्पनी ने कुल 3,029 करोड़ रूपये का कारोबार किया था|

वहीं अगर हम इस कम्पनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2022 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 126 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढकर 167 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का कुल नेट प्रॉफिट 304 करोड़ रूपये था|

रेवेन्यु और नेट प्रॉफिट की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज में इस कम्पनी का प्रॉफिट और लॉस अकाउंट देख सकते है –

Ceigall India Limited

अगर यह कम्पनी आगे भी अपनी नेट प्रॉफिट और सेल में ग्रोथ करने में कामयाब रहती है तो इस कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है| ऐसे में अगर हम Ceigall India Share Price Target in 2025 की बात करें तो 2025 में यह शेयर 425 रूपये से 454 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹425₹454

Ceigall India Share Price Target 2026

सीगल इंडिया लिमिटेड हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है और लिस्ट होते ही इस कंपनी को 1042 करोड़ रुपये का एक विशाल ऑर्डर मिला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2024 तक, कंपनी ने 24 सड़क और राजमार्ग प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल के तहत 16 और प्रोजेक्ट्स पूरे किये हैं।

 वर्तमान में, इस कंपनी के पास 18 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में पुल, रेलवे ओवरब्रिज, सुरंग, एक्सप्रेसवे, हवाई पट्टी, मेट्रो प्रोजेक्ट्स और बहु-लेन वाले राजमार्ग शामिल हैं। हाल ही में, कंपनी को भुवनेश्वर मेट्रो परियोजना और कानपुर में एक सेंट्रल बस टर्मिनल के डवलपमेंट का 1042 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इस कम्पनी के लिए बहुत ख़ास होने वाला है|

अगर कम्पनी इस प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा कर लेती है तो कम्पनी के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है| इन सब तथ्यों को देखते हुए अगर हम Ceigall India Share Price Target in 2026 की बात करें तो 2026 में इस शेयर का पहला टारगेट 467 रूपये और दूसरा टारगेट 502 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹467₹502

Ceigall India Share Price Target 2027

सीगल इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जो अभी अभी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है और यह कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ दे रही है| अगर हम इस कम्पनी के डिविडेंड यील्ड की बात करें तो इस कम्पनी का डिविडेंड यील्ड 0.12 % है|

इसके अलावा Ceigall India Limited की इक्विटी पर रिटर्न (ROE) का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। अगर हम इस कम्पनी के रिटर्न ऑन इक्विटी की बात करें तो पिछले 3 वर्षों में कंपनी का ROE 36.0% रहा है।

अब हम जानते है कि ROE क्या होता है? ROE एक महत्वपूर्ण वित्तीय अनुपात होता है जो कंपनी के शेयरधारकों के लिए कितना पैसा कमा रही है, यह दर्शाता है। एक हाई ROE का मतलब है कि कंपनी अपने निवेशकों के पैसे का प्रभावी ढंग से उपयोग कर रही है।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Ceigall India Share Price Target in 2027 की बात करें तो 2027 में यह शेयर 515 रूपये से 588 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹515₹588

Ceigall India Share Price Target 2030

अगर हम सीगल इंडिया लिमिटेड की प्रमोटर्स होल्डिंग देखे तो इस कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग काफी अच्छी है| किसी भी कम्पनी में अगर प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग ज्यादा होती है तो इसका मतलब है कि प्रमोटर्स को उस कम्पनी के बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल पर पूरा विश्वास है और वो कम्पनी अपने बिज़नेस में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है|

सीगल इंडिया लिमिटेड की कुल प्रमोटर्स होल्डिंग 82.05% है| वहीं FII’s यानि विदेशी निवेशकों ने भी इस शेयर में निवेश किया है और उनकी प्रमोटर्स होल्डिंग 3.83% है| 

उम्मीद है कि यह शेयर 2030 तक अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा कर लेगा और इस से कम्पनी के शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है| ऐसे में अगर हम Ceigall India Share Price Target in 2030 की बात करें तो 2030 में इस शेयर का भाव 1190 रूपये से 1350 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹1190₹1350

Future of Ceigall India Share

सीगल इंडिया लिमिटेड 34 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है और अभी यह 18 से अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है| इस कम्पनी को आगे भी बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है और इस शेयर में तेजी आने की उम्मीद है|

इसके अलावा इस कम्पनी के रेवेन्यु और नेट प्रॉफिट में हर साल ग्रोथ कर रही है जिस से हमें यह पता लगता है कि यह कम्पनी अपने बिज़नेस में अच्छा प्रदर्शन कर रही है| इसके अलावा कम्पनी का बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल काफी अच्छा है| 

यह कम्पनी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी दे रही है बाकि यह कम्पनी अभी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है| धीरे धीरे हमें इस कम्पनी के शेयर रिटर्न और बाकी जानकारी मिलेगी जिसकी जानकारी हम इस आर्टिकल में अपडेट करते रहेंगे|

इन सब कारणों को देखकर हम यह मान सकते है कि यह कम्पनी अपने बिज़नेस में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और इस कम्पनी का आने वाला भविष्य उज्जवल हो सकता है|

Risk in Ceigall India Share

सीगल इंडिया लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है और इसका शेयर स्टॉक मार्केट में लगभग 425 रूपये के भाव पर लिस्ट हुआ था| शेयर लिस्ट होने के बाद हमें इस शेयर में अभी तक डाउनफॉल देखने को मिल रहा है जिस से हमें इस शेयर में रिस्क नजर आ रहा है|

अगर हम इस कम्पनी के कम्पीटीटर यानि प्रतियोगियों के बारे में बात करें तो लार्सन ऐंड टुब्रो, रेल विकास निगम, आईआरबी इंफ्रा, केईबी इंटरनेशनल, कल्पतरु प्रोजेक्ट जैसी कम्पनियां इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी पहचान बना चुकी है और इस कम्पनी को कड़ी टक्कर दे सकती है| 

ये कुछ ऐसे रिस्क है जिन के बारे में आपको पता होना चाहिए और निवेश करते समय इन रिस्क को अवश्य ध्यान में रखें|

क्या हमें सीगल इंडिया लिमिटेड के शेयर में निवेश करना चाहिए?

अगर आप सीगल इंडिया शेयर में निवेश करना चाहते है तो मैं आपको यही सलाह देना चाहूँगा कि इस शेयर में निवेश करने से पहले आप एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेवे और इस कम्पनी के बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेवे|

या आप निवेश करने से पहले अपने वितीय सलाहकार से संपर्क कर सकते है और उनकी सलाह ले सकते है| ध्यान दें कि शेयर में बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन है| 

FAQ’s – Ceigall India Share Price Target in Hindi

  1. सीगल इंडिया लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    सीगल इंडिया लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो सड़कें, पुल, सुरंगें और अन्य बड़े निर्माण कार्य करती है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार में प्रवेश किया है और इसे एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है।

  2. सीगल इंडिया लिमिटेड के मालिक कौन है?

    सीगल इंडिया लिमिटेड के मालिक श्री रमणीक सहगल जी है|

  3. Ceigall India Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?

    2030 में सीगल इंडिया लिमिटेड का शेयर 1100 रूपये से 1350 रूपये के भाव पर जा सकता है|

  4. 2024 में सीगल इंडिया का शेयर प्राइस टारगेट क्या है?

    2024 में सीगल इंडिया का शेयर प्राइस टारगेट 393 रूपये से 412 रूपये है|



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Ceigall India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें। हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment