Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के बारे में बात करने वाले है| यह कम्पनी डिफेन्स सेक्टर में काम करती है और भारतीय सेना के लिए गोला बारूद और मिसाइल बनाती है| आज के इस आर्टिकल में हम इस कम्पनी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है और साथ में हम Bharat Dynamics Share Price Target in Hindi का भी विश्लेषण करेंगे|

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है और साथ में यह कम्पनी निवेशकों को अच्छा डिविडेंड भी देती है| ऐसे में बहुत से निवेशक इस शेयर में निवेश करना चाहते है और साथ में जानना चाहते है कि इस शेयर का भविष्य क्या है और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि|

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कम्पनी के बारे में जानकारी (Bharat Dynamics Limited Information in Hindi)

भारत डायनमिक्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो मिसाइल और गोले-बारूद जैसे हथियार बनाती है। इसकी शुरुआत 16 जुलाई 1970 में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत हुई थी। आजकल, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी हथियार बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह भारतीय सेना को पानी के अंदर इस्तेमाल होने वाले हथियार, मिसाइल, और दूसरे तरह के हथियार देती है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का मुख्य कार्यालय हैदराबाद में है और अब यह उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में भी एक नया कारखाना बनाने जा रही है। यह उत्तर भारत में कम्पनी का पहला कारखाना होगा।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने अपनी शुरुआत पहली पीढ़ी की एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल बनाकर की थी। यह मिसाइल बनाने की तकनीक किसी दूसरे देश से ली गई थी। इस कम्पनी ने अपने ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थापित किए हैं। लेकिन देश की सेना की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए यह महाराष्ट्र में भी एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रहा है।

भारत डायनमिक्स लिमिटेड ने कई तरह की मिसाइलें बनाई हैं जैसे पृथ्वी, अग्नि और MILAN। इन मिसाइलों का इस्तेमाल दुश्मन के टैंकों और विमानों को नष्ट करने के लिए किया जाता है। इस कम्पनी ने एक खास तरह का सिस्टम भी बनाया है जो विमान को दुश्मन की मिसाइलों से बचाता है। यह सिस्टम चमकदार चीजें फैलाकर दुश्मन की मिसाइलों को भ्रमित करता है। इसके अलावा, इस कम्पनी ने एक ऐसी मिसाइल भी बनाई है जिसे टैंक की तोप से दागा जा सकता है। ये मिसाइलें हमारी सेना को मजबूत बनाने में मदद करती हैं।

कम्पनी का नाम भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code)BDL
बीएसई कोड (BSE Code)541143
ISIN (International Securities Identification Number)INE171Z01026
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)23 मार्च, 2018
सेक्टर का नाम (Sector Name)एयरोस्पेस और डिफेन्स सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 42,133 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹5.0
फाउंडर (Founder)रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
मुख्यालय (Headquarter)हैदराबाद, तेलंगाना
स्थापना वर्ष16 जुलाई, 1970

Bharat Dynamics के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Bharat Dynamics)

अगर हम Bharat Dynamics Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 23 सितम्बर 2024 को ₹1,165 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹1,794.70 और न्यूनतम भाव ₹450.00 है। Bharat Dynamics की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹42,133 करोड़
CMP₹1,165.00
52W High₹1,794.70
52W Low₹450.00
Face Value₹ 5.0
P/E Ratio72.9
Dividend Yield0.46 %
ROCE24.2 %
ROE17.9 %

Bharat Dynamics Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Bharat Dynamics Shareholding Pattern की बात करें तो Bharat Dynamics Limited का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अच्छा दिखाई दे रहा है।

Bharat Dynamics में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 74.93%, FII’s के पास 3.06%, DII’s के पास 9.52% और पब्लिक के पास 12.49% शेयरहोल्डिंग है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters74.93%
FII’s3.06%
DII’s9.52%
Public12.49%

Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Bharat Dynamics Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है। इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Bharat Dynamics Share Price कितने तक जा सकता है –

Bharat Dynamics Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹1190₹1285
2025₹1330₹1462
2026₹1580₹1690
2027₹1752₹1880
2030₹3640₹4095

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Bharat Dynamics Share Price Target के बारे में बताया है। ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है।

Bharat Dynamics Share Price Target 2024

2024 में भारत डायनेमिक्स का शेयर प्राइस टारगेट जानने से पहले हम यह जानते है कि Bharat Dynamics Share Price History क्या है? पिछले एक माह में इस शेयर में लगभग 11% से अधिक की गिरावट देखी गयी है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 34% से अधिक का रिटर्न दिया है| 

अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर ने 135% से अधिक का रिटर्न दिया है| वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 662% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है|

23 मार्च 2018 को यह शेयर 194 रूपये से अधिक के भाव पर था और आज यह शेयर 1165 रूपये से अधिक के भाव पर है| इस अवधि में इस शेयर ने लगभग 497% से अधिक का रिटर्न दिया है| ऐसे में अगर हम Bharat Dynamics Share Price Target in 2024 की बात करें तो 2024 में यह शेयर 1190 रूपये से 1285 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹1190₹1285

Bharat Dynamics Share Price Target 2025

भारत डायनेमिक्स शेयर प्राइस हिस्ट्री देखने के बाद अब हम यह जानते है कि यह कम्पनी अपने बिज़नेस में कैसा प्रदर्शन कर रहा है? इसके लिए हमें इस कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट को देखना होगा|

सब से पहले हम देखते है कि यह कम्पनी सेल कैसे कर रही है? मार्च 2022 में इस कम्पनी की टोटल सेल 2,817 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में घटकर 2,489 करोड़ रूपये रह गयी थी| वहीं मार्च 2023 में इस कम्पनी की टोटल सेल 2,369 करोड़ रूपये थी|

अब हम देखते है कि इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट कैसा है? मार्च 2022 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 500 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में घटकर 352 करोड़ रूपये रह गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 613 करोड़ रूपये था|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज में इस कम्पनी का प्रॉफिट और लॉस अकाउंट देख सकते है –

Bharat Dynamics Limited Profit & Loss Account

कम्पनी की सेल हर साल कम हो रही है परन्तु नेट प्रॉफिट में उतार चढ़ाव सा आ रहा है| अगर कम्पनी अपने सेल और नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी करती है तो कम्पनी का बिज़नेस फंडामेंटल मजबूत हो सकता है और कम्पनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है|

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Bharat Dynamics Share Price Target in 2025 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 1330 रूपये और दूसरा टारगेट 1462 रूपये हो सकता है| 

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹1330₹1462

Bharat Dynamics Share Price Target 2026

भारत की प्रतिष्ठित रक्षा कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) मिलकर एक अत्याधुनिक मिसाइल Astra MK II का निर्माण करने जा रहे हैं। DRDO द्वारा विकसित इस मिसाइल की अंतिम परीक्षण अगले छह महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद, दिसंबर 2024 में इसका उत्पादन शुरू होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 3,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह मिसाइल भारतीय वायु सेना के प्रमुख लड़ाकू विमानों जैसे MIG 29, Tejas MK 1A, Tejas MK II और भविष्य के AMCA में इस्तेमाल की जाएगी। पूरी क्षमता के साथ उत्पादन शुरू होने के बाद, इस मिसाइल को विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। 

Astra MK II मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित लक्ष्यों को भी सटीकता के साथ निशाना बना सकती है। यह एक एयर-टू-एयर मिसाइल है जिसकी त्रुटि दर बेहद कम है। भारतीय वायु सेना और नौसेना के लड़ाकू विमानों में इस मिसाइल को शामिल किया जाएगा।

सरकार ने 2027-29 तक रक्षा उपकरणों का 50,000 करोड़ रुपये का निर्यात करने का लक्ष्य रखा है और Astra MK II मिसाइल इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह परियोजना न केवल भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगी बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Bharat Dynamics Share Price Target in 2026 की बात करें तो 2026 में यह शेयर 1580 रूपये से 1690 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹1580₹1690

Bharat Dynamics Share Price Target 2027

भारत डायनमिक्स लिमिटेड देश की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह सार्वजनिक क्षेत्र का एक प्रमुख रक्षा उपक्रम है जो मिसाइलें, टॉरपीडो और अन्य तरह के रक्षा उपकरण बनाता है। कंपनी की आने वाली परियोजनाएं जैसे कि अग्नि-V (एक लंबी दूरी की मिसाइल), प्रलय (सतह से सतह मार करने वाली मिसाइल), नाग (टैंक रोधी मिसाइल), और वारशिरा (स्वदेशी टॉरपीडो) भारत को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक बना रही हैं। 

इसके अलावा, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड विभिन्न प्रकार के रॉकेट लांचर और विमान रोधी मिसाइलों पर भी काम कर रहा है जो हमारे सैनिकों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। ये सभी परियोजनाएं मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने और देश की सीमाओं की रक्षा करने में मदद करेंगी।

इन सब कारणों को देखकर अगर हम Bharat Dynamics Share Price Target in 2027 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 1752 रूपये और दूसरा टारगेट 1880 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹1752₹1880

Bharat Dynamics Share Price Target 2030

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड एक ऐसी कम्पनी है जो भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है| ऐसे में रक्षा से जुड़े जितने भी प्रोजेक्ट है उसमें इस कम्पनी को पहले प्राथमिकता दी जाएगी| इसके अलावा भारत सरकार अपने बजट का अधिकतर हिस्सा देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने पर खर्च कर रही है| इसका फायदा भारत डायनेमिक्स को भी मिल सकता है| 

इसके अलावा इस कम्पनी ने अपना कर्ज काफी हद तक कम किया है जिस से यह कम्पनी कर्जमुक्त कम्पनी बन गयी है| इसके अलावा यह कम्पनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का लाभ भी दे रही है| इस कम्पनी ने अपने निवेशकों को स्प्लिट और बोनस शेयर का लाभ भी दिया है| 

कम्पनी ने लॉन्ग टर्म में काफी अच्छा रिटर्न दिया है और एक्सपर्ट्स की मानें तो 2030 तक यह शेयर और भी अच्छा रिटर्न दे सकते है| ऐसे में अगर हम Bharat Dynamics Share Price Target in 2030 की बात करें तो 2030 में यह शेयर 3640 रूपये से 4095 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹3640₹4095

Future of Bharat Dynamics Share

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड एक ऐसी भारतीय कंपनी है जो मिसाइलें, टॉरपीडो और दूसरे हथियार बनाती है। कंपनी का भविष्य बहुत अच्छा लग रहा है। क्यों? क्योंकि सरकार अब डिफेन्स सेक्टर पर ज्यादा पैसा खर्च कर रही है और देश में ही बने सामान को बढ़ावा दे रही है। 

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जो जल्द ही पूरे होने वाले हैं। कंपनी दूसरे देशों में भी अपने हथियार बेचने की कोशिश कर रही है। साथ ही, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड नए-नए हथियार बनाने के लिए लगातार रिसर्च भी कर रही है। इन सब कारणों से, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी हथियार बनाने वाली कंपनियों में से एक बन सकती है।

Risk in Bharat Dynamics Share

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड रक्षा उपकरण बनाने वाली एक सरकारी कंपनी है, जिसके शेयरों की कीमतों में हाल ही में काफी तेजी देखी गई है। हालांकि, इस तेजी के पीछे छिपे रिस्क को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

एक बड़ा रिस्क है कंपनी की घटती बिक्री। पिछले पांच सालों में कंपनी की बिक्री में 5.05% की कमी आई है, जो यह दर्शाता है कि कंपनी को अपने उत्पादों की मांग बढ़ाने में मुश्किल हो रही है। अगर यह रुझान जारी रहा तो कंपनी के मुनाफे और शेयर की कीमत पर बुरा असर पड़ सकता है।

दूसरा रिस्क कंपनी की बढ़ती देनदार अवधि है। इसका मतलब है कि ग्राहकों से पैसे वसूलने में कंपनी को ज्यादा समय लग रहा है। यह कंपनी की नकदी की स्थिति को कमजोर कर सकता है और भविष्य के मुनाफे को प्रभावित कर सकता है।

तीसरा, कंपनी के मुनाफे में अन्य आय का काफी बड़ा योगदान है। हालांकि, यह आय स्थिर नहीं होती है और अगर भविष्य में इसमें कमी आई तो कंपनी के मुनाफे और शेयर की कीमत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अंत में, भारत डायनेमिक्स एक सरकारी कंपनी है, जिसके शेयरों में अक्सर तरलता की कमी होती है। इसका मतलब है कि अगर आपको इन शेयरों को जल्दी बेचना हो तो आपको मुश्किल हो सकती है।

क्या हमें भारत डायनेमिक्स शेयर में निवेश करना चाहिए?

अगर आप भारत डायनेमिक्स शेयर में निवेश करना चाहते है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि इस शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेंवे| या निवेश की सलाह के लिए अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

FAQ’s – Bharat Dynamics Share Price Target in Hindi

  1. भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    भारत डायनेमिक्स लिमिटेड भारत की एक सरकारी कंपनी है जो मिसाइल और गोला-बारूद जैसे हथियार बनाती है। यह देश की रक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों का निर्माण करती है।

  2. वर्तमान में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के सीईओ कौन है?

    वर्तमान में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के सीईओ कमोडोर ए माधवाराव है|

  3. 2030 में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का शेयर प्राइस टारगेट क्या है?

    2030 में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड का पहला शेयर प्राइस टारगेट 3640 रूपये और दूसरा टारगेट 4095 रूपये हो सकता है|

  4. Bharat Dynamics Share Price Target in 2024 क्या हो सकता है?

    2024 में भारत डायनेमिक्स का शेयर 1190 रूपये से 1285 रूपये के भाव पर जा सकता है|



निष्कर्ष

आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Bharat Dynamics Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें। हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment