Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसी फाइनेंस कम्पनी के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड है| आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Housing Finance Share Price Target in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले है|

इस कम्पनी का आईपीओ अभी सितम्बर 2024 में लॉन्च हुआ है| ऐसे में बहुत से निवेशक इस शेयर और कम्पनी के बारे में जानना चाहते है जैसे कि यह कम्पनी क्या काम करती है, इस कम्पनी का भविष्य कैसा होगा और इस शेयर में कितना रिस्क है आदि|

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए शुरू करते है इस आर्टिकल को और जानते है Bajaj Housing Finance Share Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –

Table of Contents

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के बारे में जानकारी (Bajaj Housing Finance Limited Information in Hindi)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company) है जिसे भारतीय रिजर्व बैंक ने इसके साइज़ और महत्व के आधार पर हाई रिस्क वाली श्रेणी में रखा है। यह बजाज फाइनेंस लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है, जो भारत में सबसे बड़ी वित्तीय सेवा कंपनियों में से एक है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है और यह देश भर में 88 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की स्थापना 13 जून 2008 को हुई थी| इस कम्पनी की स्थापना बजाज फाइनेंस द्वारा की गयी है जिसके मालिक श्री राहुल बजाज है| बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड व्यक्तिगत ग्राहकों और बिज़नेसमैन दोनों को हाउसिंग और वाणिज्यिक संपत्तियों की खरीद, निर्माण या नवीनीकरण के लिए लोन प्रदान करता है। 

इसके अलावा, कंपनी व्यवसायों को वर्किंग कैपिटल और संपत्ति के विरुद्ध लोन भी देती है। डेवलपर्स को परियोजना वित्त और लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसी विशेष सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। कंपनी की वित्तीय स्थिरता को दर्शाते हुए, CRISIL और इंडिया रेटिंग्स ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड को लॉन्गटर्म लोन और शॉर्टटर्म लोन के लिए उच्चतम रेटिंग दी है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ अभी लॉन्च हुआ था और यह शेयर 16 सितम्बर 2024 को NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था|

कम्पनी का नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Housing Finance Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code)BAJAJHFL
बीएसई कोड (BSE Code)544252
ISIN (International Securities Identification Number)INE377Y01014
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)16 सितम्बर, 2024
सेक्टर का नाम (Sector Name)हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 1,30,552 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹10.0
फाउंडर (Founder)बजाज फाइनेंस लिमिटेड
मुख्यालय (Headquarter)पुणे, महाराष्ट्र
स्थापना वर्ष13 जून, 2008

Bajaj Housing Finance के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Bajaj Housing Finance)

अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 19 सितम्बर 2024 को ₹160 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है। इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव  ₹188.50 और न्यूनतम भाव ₹146.00 है। Bajaj Housing Finance की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹1,30,552 करोड़
CMP₹160.59
52W High₹188.50
52W Low₹146.00
Face Value₹ 10.0
P/E Ratio75.4
Dividend Yield0.00 %
ROCE9.42 %
ROE15.2 %

Bajaj Housing Finance Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Bajaj Housing Finance Shareholding Pattern की बात करें तो Bajaj Housing Finance Limited का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अच्छा दिखाई दे रहा है।

Bajaj Housing Finance में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 88.75%, FII’s के पास 2.34%, DII’s के पास 2.51% और पब्लिक के पास 6.39% शेयरहोल्डिंग है। अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters88.75%
FII’s2.34%
DII’s2.51%
Public6.39%

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Bajaj Housing Finance Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है। इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Bajaj Housing Finance Share Price कितने तक जा सकता है –

Bajaj Housing Finance Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹166₹178
2025₹182₹201
2026₹210₹245
2027₹263₹290
2030₹495₹610

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Bajaj Housing Finance Share Price Target के बारे में बताया है। ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है। अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है।

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 09 सितम्बर 2024 को खुला था और 11 सितम्बर 2024 को बंद हुआ था| 16 सितम्बर 2024 को यह शेयर एनएसई और बीएसई एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था| इस आईपीओ का इश्यू साइज़ ₹6,560.00 करोड़ रूपये का था और यह आईपीओ 67.37 बार सबस्क्राइब हुआ था|

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 66 से 70 रूपये था और लिस्ट होने के बाद यह शेयर 165 रूपये के भाव पर गया था और अब यह शेयर 160 रूपये से अधिक के भाव पर है| बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल और आईआईएफएल सिक्योरिटीज हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज आईपीओ रजिस्ट्रार हैं।

यह कम्पनी लिस्टिंग होते ही देश की सबसे बड़ी वैल्युएबल कम्पनी बन गयी है वहीं बाजार वैल्यूएशन में दुसरे नंबर पर हुडको कम्पनी है| ऐसे में अगर हम एक्सपर्ट्स की मानें तो बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 2024 में अच्छा रिटर्न दे सकता है| 

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2024 की बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट 166 रूपये और दूसरा टारगेट 178 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹166₹178

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2025

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम जानते है कि यह कम्पनी अपने बिज़नेस में कैसा प्रदर्शन कर रही है जिसके लिए हमें इस कम्पनी के रेवेन्यु और नेट प्रॉफिट को देखना होगा|

मार्च 2022 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का टोटल रेवेन्यु 3,767 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढकर 5,665 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का टोटल रेवेन्यु 7,617 करोड़ रूपये था| 

अब हम बात करते है इस कम्पनी के नेट प्रॉफिट के बारे में| मार्च 2022 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का टोटल नेट प्रॉफिट 710 करोड़ रूपये था जो मार्च 2023 में बढकर 1,258 करोड़ रूपये हो गया था| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी का नेट प्रॉफिट 1,731 करोड़ रूपये था|

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज में इस कम्पनी का प्रॉफिट और लॉस अकाउंट देख सकते है –

Bajaj Housing Finance Profit & Loss Account

अगर यह कम्पनी हर साल अपने रेवेन्यु और नेट प्रॉफिट में ग्रोथ करती रही तो कम्पनी अपने बिज़नेस में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और इसके शेयर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है| ऐसे में अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2025 को देखें तो यह शेयर 2025 में 182 रूपये से 201 रूपये के भाव पर जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹182₹201

Bajaj Housing  Finance Share Price Target 2026

बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश में बड़े होम लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी देश में दिए जाने वाले कुल बड़े होम लोन का लगभग 65% हिस्सा अपने पास रखती है। इसके अलावा, कंपनी अब लीज रेंटल डिस्काउंटिंग जैसे नए कारोबारों पर भी ध्यान दे रही है, जो कंपनी के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। आने वाले तीन सालों में कंपनी का कारोबार काफी बढ़ने की उम्मीद है। 

कंपनी का ल क्ष्य है कि आने वाले समय में वह अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न दे। कंपनी को उम्मीद है कि वह अपने निवेश पर 12% से ज्यादा का रिटर्न दे पाएगी। ऐसे में अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2026 की बात करें तो 2026 में इस शेयर का पहला टारगेट 210 रूपये और दूसरा टारगेट 245 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹210₹245

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2027

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड इस समय एक मजबूत स्थिति में है। कंपनी के ज्यादातर ग्राहक मीडियम वर्ग से हैं और उनकी इनकम अच्छी है। इससे कंपनी को अपने लोन की कीमतें थोड़ी अधिक रखने की आजादी मिलती है और बाजार में मजबूत स्थिति बनाने में मदद मिलती है।

बीएएफ (Bajaj Auto Finance Limited) के मौजूदा ग्राहकों के बीच बजाज हाउसिंग फाइनेंस लोकप्रिय है। कंपनी के अधिकांश होम लोन सैलरीड लोगों को दिए जाते हैं, जो कि कंपनी के लिए एक फायदेमंद बात है। इससे कंपनी को लोन देने की लागत कम आती है और मुनाफा बढ़ता है। कंपनी के पास संपत्ति के बदले दिए गए लोन (Loan Against Property) की एक बड़ी हिस्सेदारी है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाता है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस तेजी से बढ़ रही है और अपनी प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी की प्रत्येक शाखा और प्रत्येक कर्मचारी अन्य बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की तुलना में अधिक कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा, कंपनी को पैसे उधार लेने पर अन्य कंपनियों की तुलना में कम ब्याज देना पड़ता है, जो कंपनी के लिए एक बड़ा फायदा है। इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2027 की बात करें तो 2027 में यह शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है और इसका भाव 263 से 290 रूपये तक जा सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹263₹290

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2030

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड हाउसिंग फाइनेंस के सेक्टर में पहले नंबर पर आती है| अगर हम इस कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग देखे तो इस कम्पनी की टोटल प्रमोटर्स होल्डिंग 88.75% है जो कि काफी अच्छी है| इस से हम यह मान सकते है कि प्रमोटर्स को इस कम्पनी के बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल पर पूरा पूरा विश्वाश है|

इसके अलावा यह कम्पनी अपने रेवेन्यु और नेट प्रॉफिट में हर साल ग्रोथ कर रही है| कम्पनी का बिज़नेस मॉडल अच्छा है और आने वाले समय में हाउसिंग फाइनेंस की डिमांड और अधिक बढ़ने वाली है जिसका फायदा इस कम्पनी को मिल सकता है| 

ऐसे में अगर हम Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2030 की बात करें तो 2030 में इस शेयर का पहला टारगेट 495 रूपये और दूसरा टारगेट 610 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹495₹610

Future of Bajaj Housing Finance Share 

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आने वाला भविष्य उज्जवल और बेहतर हो सकता है। कंपनी का नाम बड़ा जाना जाता है और इसका नेटवर्क बहुत बड़ा है। यह कई सालों से इस काम में लगी हुई है, इसलिए इसे इस बारे में अच्छी जानकारी है। 

भारत में घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि लोगों की आमदनी बढ़ रही है, सरकार भी इसमें मदद कर रही है और लोग शहरों की तरफ जा रहे हैं। इन सबके कारण कंपनी को आगे बढ़ने के बहुत सारे मौके मिल रहे हैं। इसके अलावा, कंपनी डिजिटल तरीके से काम कर रही है और ग्राहकों की जरूरतों को समझती है, जिससे यह भविष्य में और भी मजबूत होगी।

इन सब कारणों को देखकर हम यह मान सकते है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का आने वाला भविष्य बेहतर हो सकता है और कम्पनी के बिज़नेस में और अधिक ग्रोथ हो सकती है|

Risk in Bajaj Housing Finance Share

बाजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को घर खरीदने के लिए पैसे उधार देती है। यह भारत की एक बड़ी कंपनी है, लेकिन इसमें कुछ रिस्क भी हैं।

मान लीजिए कि आप किसी से पैसे उधार लेते हैं। अगर ब्याज दरें बढ़ जाती हैं, तो आपको उस व्यक्ति को ज्यादा ब्याज देना होगा। ठीक उसी तरह, अगर बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड किसी को पैसे उधार देती है और ब्याज दरें बढ़ जाती हैं, तो कंपनी को भी ज्यादा पैसे देने होंगे।

दूसरी बात, अगर घरों की कीमतें कम हो जाती हैं, तो जो लोग बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से पैसे लेकर घर खरीदते हैं, उनके घर की कीमत भी कम हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो हो सकता है कि वे कंपनी को पैसे वापस न कर पाएं।

अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो इस शेयर के बारे में साड़ी जानकारी प्राप्त कर लेवे और इन रिस्क जो ध्यान में रखकर ही इस शेयर में निवेश करें|

क्या हमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर में निवेश करना चाहिए?

बजाज हाउसिंग फाइनेंस बिज़नेस और फाइनेंस फंडामेंटल की दृष्टि से एक अच्छा शेयर है| परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो एक बार अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लेवे| या निवेश की सलाह के लिए अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

FAQ’s – Bajaj Housing Finance Share Price Target in Hindi

  1. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जो लोगों को घर खरीदने के लिए पैसे उधार देती है। यह कंपनी लोगों को आसानी से अपना घर खरीदने में मदद करती है।

  2. वर्तमान में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सीईओ कौन है?

    वर्तमान में बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सीईओ अतुल जैन है|

  3. 2030 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर का टारगेट क्या है?

    2030 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 495 रूपये से 610 रूपये के भाव पर जा सकता है|

  4. Bajaj Housing Finance Share Price Target in 2024 क्या हो सकता है?

    2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर का पहला टारगेट 166 रूपये और दूसरा टारगेट 178 रूपये हो सकता है|



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें।

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें। हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे। इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें।

Leave a Comment