Akshar Spintex Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 (सम्पूर्ण जानकारी)

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

Join Now

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

Join Now

नमस्कार दोस्तों, अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड एक स्मालकैप कम्पनी है और इस कम्पनी का स्टॉक पैनी स्टॉक की श्रेणी में आता है और यही कारण है कि बहुत से निवेशक Akshar Spintex Share Price Target in Hindi के बारे में जानना चाहते है| 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस कम्पनी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जैसे कि अक्षर स्पिनटेक्स कम्पनी क्या काम करती है, अक्षर स्पिनटेक्स कम्पनी का आने वाला भविष्य कैसा होगा, अक्षर स्पिनटेक्स के शेयर में कितना जोखिम है और क्या हमें अक्षर स्पिनटेक्स शेयर में निवेश करना चाहिए आदि|

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जानते है Akshar Spintex Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में –

अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड कम्पनी के बारे में जानकारी (Akshar Spintex Limited Company Full Details in Hindi)

अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड कम्पनी एक ऐसी कम्पनी है जो टेक्सटाइल और कॉटन के सेक्टर में काम करती है| अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड की स्थापना 19 जून, 2013 को जामनगर, गुजरात में एक प्राइवेट कम्पनी के रूप में हुई थी। कंपनी ने 2017 में अपने विकास के अगले चरण की ओर बढ़ते हुए, एक सार्वजनिक कंपनी बनने का फैसला किया। इस बदलाव के साथ, कंपनी का नाम भी बदलकर ‘अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड’ कर दिया गया।

यह कम्पनी सूती धागे और विभिन्न प्रकार के कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग करती है| यह कंपनी विभिन्न प्रकार के सूती धागे जैसे कॉम्बेड, सेमी कॉम्बेड और कार्डेड धागे बनाती है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के राजकोट जिले में स्थित है, जो कपास की खेती के लिए प्रसिद्ध है। कम्पनी का यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, जो 1,83,437 वर्ग फुट में फैला हुआ है, हाई क्वालिटी वाले सूती धागे का प्रोडक्शन करता है।

इस कम्पनी की स्थापना हरिकृष्ण चौहान ने की थी और इस कम्पनी के मुख्य प्रमोटर्स अशोक भलाला, अमित गढ़िया, हरिकृष्ण चौहान और रेखाबेन चौहान हैं। 

कम्पनी का नाम अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड (Akshar Spintex Limited)
कम्पनी का शेयर कहाँ पर लिस्ट हैNSE & BSE (एनएसई और बीएसई दोनों पर)
एनएसई कोड (NSE Code) AKSHAR
बीएसई कोड (BSE Code)541303
ISIN (International Securities Identification Number)INE256Z01025
शेयर लिस्ट होने की दिनांक (Share Listing Date)11 मई 2018
सेक्टर का नाम (Sector Name)टेक्सटाइल सेक्टर 
मार्केट कैप (Market Cap)₹ 125.99 करोड़
फेस वैल्यू (Face Value)₹1
फाउंडर (Founder)श्री हरिकृष्ण चौहान
मुख्यालय (Headquarter)जामनगर, गुजरात
स्थापना वर्ष19 जून 2013

Akshar Spintex के वितीय आंकड़े (Financial Statistics of Akshar Spintex)

अगर हम Akshar Spintex Share Price की बात करें तो इस कम्पनी का शेयर 23 अगस्त 2024 को 1 रूपये से ऊपर के भाव पर चल रहा है| इस शेयर का 52 हफ्ते का अधिकतम भाव ₹6.67 और न्यूनतम भाव ₹1.58 है| Akshar Spintex की वितीय स्थिति की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

Market Cap₹  125.99 करोड़
CMP₹ 1.60
52W High₹6.67
52W Low₹1.58
Face Value₹ 1.0
P/E Ratio4.71
Dividend Yield0.53 %
ROCE10.5 %
ROE8.19 %

Akshar Spintex Shareholding Pattern

किसी भी कम्पनी के शेयर में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह जानना बहुत जरुरी है कि उस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न क्या है और उस कम्पनी में प्रमोटर्स के पास कितने शेयर है? अगर हम Akshar Spintex Shareholding Pattern की बात करें तो इस कम्पनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है| 

Akshar Spintex में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 11.62%, FII’s के पास 0.00%, DII’s के पास 0.00% और पब्लिक के पास 88.38% शेयरहोल्डिंग है| अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी टेबल को देख सकते है –

ShareholdersShareholding (in %)
Promoters11.62%
FII’s0.00%
DII’s0.00%
Public88.38%

Akshar Spintex Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 

यदि आप Akshar Spintex Share Price Target के बारे में जानना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने आपको Akshar Spintex Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 के बारे में नीचे टेबल के माध्यम से बताया है| इस टेबल के जरिये आप अनुमान लगा सकते है कि भविष्य में Akshar Spintex Share Price कितने तक जा सकता है –

Akshar Spintex Share Price Target In Hindi
YearMinimum Target Maximum Target
2024₹1.90₹2.20
2025₹2.50₹2.95
2026₹3.45₹3.90
2027₹4.60₹5.10
2030₹10.68₹15.50

Disclaimer – कृपया ध्यान दें कि ऊपर टेबल के माध्यम से हमने आपको Akshar Spintex Share Price Target के बारे में बताया है| ये सभी डाटा हमने हमारी रिसर्च और जानकारी के आधार पर दिया है| अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो कृपया अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य करें या आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

Akshar Spintex Share Price Target 2024

अगर हम Akshar Spintex Share Price History को देखें तो इस शेयर ने अधिकतर नेगेटिव रिटर्न ही  दिया है| पिछले एक माह में इस शेयर में 28% से अधिक की गिरावट हुई है तो वहीं पिछले 6 माह में इस शेयर ने 56% से अधिक का नेगेटिव रिटर्न दिया है|

अगर हम इस शेयर के पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में इस शेयर में 75% से अधिक की गिरावट हुई है| वहीं पिछले 5 साल में इस शेयर ने 74% से अधिक का नेगेटिव रिटर्न ही दिया है| कभी यह शेयर 10 रूपये से अधिक के भाव पर हुआ करता था और आज यह शेयर 1 रूपये से अधिक के भाव पर है|

ऐसे में विशेषज्ञों की मानें तो 2024 में भी यह शेयर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखायेगा| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Akshar Spintex Share Price Target in 2024 की बात करें तो 2024 में इस शेयर का पहला टारगेट 1.90 रूपये और दूसरा टारगेट 2.20 रूपये हो सकता है| 

YearMinimum TargetMaximum Target
2024₹1.90₹2.20

Akshar Spintex Share Price Target 2025

अगर हम किसी भी कम्पनी के प्रदर्शन के बारे में जानना है तो हमें उस कम्पनी के सेल और नेट प्रॉफिट को जरुर देखना चाहिए| इसके अलावा अगर आप किसी शेयर में निवेश करना चाहते है तो भी आपको उस कम्पनी के नेट प्रॉफिट और सेल को जरुर देखना चाहिए| इस से हमें यह पता लगता है कि वह कम्पनी अपने बिज़नेस में कैसा प्रदर्शन कर पा रही है| 

अगर हम Akshar Spintex Limited की पिछले 3 सालों की सेल को देखें तो इस में उतार चढ़ाव रहा है| मार्च 2022 में कम्पनी की टोटल सेल 172 करोड़ रूपये थी जो मार्च 2023 में घटकर 136 करोड़ रूपये रह गयी थी| वहीं मार्च 2024 में इस कम्पनी की टोटल सेल 175 करोड़ रूपये थी| 

वहीं अगर हम Akshar Spintex Limited के नेट प्रॉफिट की बात करें तो मार्च 2022 में इस कम्पनी को टोटल 7 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ था तो वहीं मार्च 2023 में इस कम्पनी को टोटल 3 करोड़ रूपये का नेट लॉस उठाना पड़ा था| मार्च 2024 में इस कम्पनी को टोटल 3 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ था| 

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गयी इमेज को देख सकते है –

Akshar Spintex Profit & Loss

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Akshar Spintex Share Price Target in 2025 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 2.50 रूपये और दूसरा टारगेट 2.95 रूपये हो सकता है| 

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹2.50₹2.95

Akshar Spintex Share Price Target 2026

कहने को तो Akshar Spintex Share एक पैनी स्टॉक है परन्तु इस शेयर ने अपने निवेशको को डिविडेंड और बोनस शेयर का लाभ दिया है| और यही कारण है कि इस कम्पनी में सबसे ज्यादा शेयरहोल्डिंग रिटेल और पब्लिक इन्वेस्टर की है| 

इसके अलावा अगर हम इस शेयर की प्रमोटर्स शेयरहोल्डिंग को देखें तो वो काफी कम है| इस कम्पनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग मात्र 11.62% है| मार्च 2022 में इस कम्पनी की प्रमोटर्स होल्डिंग 50.49% थी जो अब घटते घटते इतनी रह गयी है| यह आंकड़ा देखकर लगता है कि प्रमोटर्स को कम्पनी के बिज़नेस फंडामेंटल पर कम विश्वास है| 

इसके अलावा विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों को भी इस कम्पनी के बिज़नेस पर विश्वास नहीं है और यही कारण है कि उनकी शेयरहोल्डिंग इस कम्पनी में 0% है|

इन सब कारणों को देखकर अगर हम Akshar Spintex Share Price Target in 2026 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 3.45 रूपये और दूसरा टारगेट 3.90 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2026₹3.45₹3.90

Akshar Spintex Share Price Target 2027

Akshar Spintex Limited का मुख्य बिज़नेस टेक्सटाइल सेक्टर पर आधारित है| अगर किसी वर्ष फसल अच्छी नहीं होती है तो इस कम्पनी को नुकसान उठाना पड़ सकता है और इसकी प्रोडक्शन और बिक्री में भारी कमी आ सकती है| 

यह कम्पनी अपने सेक्टर में सबसे नीचे आती है| ऐसे में इस कम्पनी को भारी कम्पीटीशन का सामना करना पड़ रहा है| अगर कम्पनी को अपने प्रतियोगिओं से आगे निकलना है तो सही रणनीति बनाकर बाजार में उतरना पड़ेगा| 

वैसे तो कम्पनी अपनी सेल बढ़ाने में कामयाब हो रही है परन्तु इस कम्पनी को अपने सेक्टर में आगे निकलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी| इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Akshar Spintex Share Price Target in 2027 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 4.60 रूपये और दूसरा टारगेट 5.10 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2027₹4.60₹5.10

Akshar Spintex Share Price Target 2030

Akshar Spintex को अभी अपने सेक्टर में और अधिक मेहनत करने की जरुरत है| हालाँकि कम्पनी मैनेजमेंट कम्पनी के बिज़नेस को ग्लोबल लेवल पर ले जाने का प्रयास कर रहा है| इसके अलावा कम्पनी को भविष्य और वर्तमान के फैशन को देखते हुए प्रोडक्शन करना होगा तभी वह अपने बिज़नेस में कामयाब हो पायेगी और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे पायेगी| 

इन सब कारणों को देखते हुए अगर हम Akshar Spintex Share Price Target in 2030 की बात करें तो इस शेयर का पहला टारगेट 10.68 रूपये और दूसरा टारगेट 15.50 रूपये हो सकता है|

YearMinimum TargetMaximum Target
2030₹10.68₹15.50

Future of Akshar Spintex Share

कम्पनी की शेयर प्राइस हिस्ट्री, प्रमोटर्स होल्डिंग और नेट प्रॉफिट को देखते हुए इस कम्पनी का भविष्य नेगेटिव ही दिखाई दे रहा है| परन्तु इस शेयर ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर और डिविडेंड का लाभ भी दिया है जिसको देखते हुए कुछ एक्सपर्ट इस शेयर में निवेश की सलाह दे रहे है| 

कम्पनी का पूरा लक्ष्य है कि वह अपने बिज़नेस को बढ़ाये और अपनी बिक्री और नेट प्रॉफिट में और अधिक ग्रोथ करे| अगर कम्पनी ऐसा करने में कामयाब होती है तो कम्पनी के शेयर में आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है|

Risk in Akshar Spintex Share

अगर आप Akshar Spintex Share में निवेश करना चाहते है तो आपको इसमें कुछ रिस्क का ध्यान भी रखना चाहिए| इन रिस्क को ध्यान में रखकर ही आप निवेश करने का निर्णय लेंवे|

प्रमोटर होल्डिंग का कम होना और पिछली तिमाही में प्रमोटर्स होल्डिंग का और अधिक घटना संकेत दे सकता है कि प्रमोटरों का कंपनी में विश्वास कम हो रहा है। यह निवेशकों के लिए भी चिंता का विषय हो सकता है।

कंपनी की पिछले 3 वर्षों में कम ROE (6.20%) का मतलब है कि कंपनी अपने निवेशकों के पैसे का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर रही है। यह निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

कंपनी की आय में Rs.2.72 करोड़ की अन्य आय शामिल है। यदि यह आय एक बार की आय है या भविष्य में जारी नहीं रहती है, तो कंपनी की आय में गिरावट आ सकती है।

ये कुछ मुख्य रिस्क है जिसको आपको इस कम्पनी में निवेश करते समय ध्यान रखना चाहिए|

क्या हमें अक्षर स्पिनटेक्स शेयर में निवेश करना चाहिए?

अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड शेयर के बिज़नेस और वितीय फंडामेंटल को देखते हुए हम यही मान सकते है कि इस शेयर में निवेश करना ज्यादा रिस्की हो सकता है| इस शेयर की जगह आप इस सेक्टर की अन्य कम्पनियों के शेयर में निवेश कर सकते है|

परन्तु अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो हम आपको यही सलाह देंगे कि इस शेयर में आप अपने पोर्टफोलियो का 1 से 2% ही इस शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें|

इसके अलावा आप इस शेयर में निवेश करने से पहले अपने लेवल पर रिसर्च अवश्य कर लें या अधिक जानकारी के लिए आप अपने वितीय सलाहकार से सलाह ले सकते है|

FAQ’s – Akshar Spintex Share Price Target in Hindi

  1. अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड कम्पनी क्या काम करती है?

    अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड एक टेक्सटाइल कंपनी है जो मुख्य रूप से सूती धागे का उत्पादन करती है। यह कंपनी कच्चे कपास को खरीदकर उससे सूती धागा बनाती है, जिसे बाद में कपड़े बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

  2. अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड कम्पनी के मालिक कौन है?

    अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड के मालिक श्री हरिकृष्ण चौहान है|

  3. अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड के सीईओ कौन है?

    अक्षर स्पिनटेक्स लिमिटेड के सीईओ अमित वल्लभभाई गढ़िया है|

  4. Akshar Spintex Share Price Target in 2030 क्या हो सकता है?

    2030 में Akshar Spintex का पहला टारगेट 10.68 रूपये और दूसरा टारगेट 15.50 रूपये हो सकता है|



निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल Akshar Spintex Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 in Hindi अवश्य पसंद आया होगा| अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें|

अगर आपका इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें अवश्य कमेंट करें| हम आपके कमेंट का हर संभव जवाब देने की जल्द से जल्द कोशिश करेंगे| इस प्रकार की अधिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग sharepricechart.com पर विजिट करते रहें|

Leave a Comment